Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फरीदाबाद की भारत कॉलोनी में गोवंश के कटे अवशेष मिलने से बढ़ा तनाव, जांच में जुटी पुलिस

    By HARENDER NAGAREdited By: Anup Tiwari
    Updated: Sun, 04 Jan 2026 03:26 PM (IST)

    फरीदाबाद की भारत कॉलोनी में गोवंश के कटे हुए सिर और पैर मिलने से तनाव फैल गया है। गोरक्षा दल और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अवशेष कब्जे में लेकर जा ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। खेड़ी पुल थाना क्षेत्र स्थित भारत कॉलाेनी में गोवंश का कटा हुआ सिर और पैर मिलने से तनाव की स्थिति बन गई है। लोगों ने इसकी सूचना गोरक्षा दल और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवशेष कब्जे में लेकर जांच के लिए पशु अस्पताल भिजवाए हैं।

    नंदी गोशाला ग्रेटर फरीदाबाद के सदस्य सुनील ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पशु अस्पताल से रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में अजरौंदा चौक के पास चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे ड्राइवर