Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फरीदाबाद: रिश्तेदारी में शोक मनाने गए परिवार के घर चोरी, मकान का ताला तोड़कर उड़ाए नकदी और आभूषण

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 11:26 AM (IST)

    फरीदाबाद के मुजेसर थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी में एक घर में चोरी हो गई। परिवार आजमगढ़ में रिश्तेदार के यहां शोक जताने गया था। चोरों ने घर का ताला तोड ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मुजेसर थाना क्षेत्र में स्थित संजय कालोनी में चोरों ने मकान का ताला तोड़कर आभूषण और नकदी चोरी कर ली। परिवार आजमगढ़ रिश्तेदार के यहां हुई मौत शोक जताने के लिए गया था। पड़ोसी ने फोन करके चोरी की सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय कालोनी में रहने वाली सुनीता ने बताया कि उनकी रिश्तेदारी में किसी का देहांत हो गया था। पूरा परिवार शोक में शामिल होने के लिए आजमगढ़ गया था। मंगलवार रात को चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे आभूषण और नकदी साफ कर लिए।

    यह भी पढ़ें- सिंधु मार्केट में नकली नोट चलाने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूछताछ के लिए क्रइम ब्रांच को सौंपा

    पड़ोसी ने उनको फोन करके घर में चोरी की सूचना दी। वह वापस आए तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है। अलमारी से आभूषण भी गायब है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।