Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फरीदाबाद में ब्रिटिश एयरवेज के ड्राइवर को घोंपा चाकू, चाय की दुकान पर मामूली विवाद बना जानलेवा हमला

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 07:09 PM (IST)

    फरीदाबाद में ब्रिटिश एयरवेज के ड्राइवर अमरेश पर जानलेवा हमला हुआ। चाय पीने रुके कर्मचारियों के साथ मामूली विवाद के बाद हमलावरों ने अमरेश को पेट और कमर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ब्रिटिश एयरवेज के कर्मचारियों पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। हमलावरों ने उनके ड्राइवर को पेट व कमर में चाकू घोंप दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    इंद्रप्रस्थ कॉलोनी सेक्टर 30-33 निवासी सिद्धांत आचार्य ने सेक्टर 17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे नोएडा में ब्रिटिश एयरवेज कंपनी में नौकरी करते हैं। पंचशील कालोनी, गली नंबर तीन निवासी अमरेश इस कंपनी के स्टाफ को कार में लाने-ले जाने का काम करता है।

    दो जनवरी की रात करीब 11 बजे कंपनी से छुट्टी होने के बाद अमरेश सिद्धांत आचार्य व एक अन्य कर्मचारी रियान तनेजा को कार से फरीदाबाद लेकर आ रहा था। तीनों चाय पीने ओल्ड चौक रेड लाइट पर रुक गए। जब वे कार से नीचे उतरे तो दो लड़के मोटरसाइकिल लेकर आए। उनकी मोटरसाइकिल का टायर रियान तनेजा के पैर पर चढ़ गया।

    उन्होंने इसका विरोध किया तो बाइक सवार नीचे उतर आए और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान ड्राइवर अमरेश बीच बचाव करने के लिए आगे आया। बाइक सवारों ने इशारा करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया। कुछ देर में स्कूटी पर दो युवक और आ गए।

    उन सभी ने मिलकर दोबारा मार पीट शुरू कर दी। इनमें से एक लड़का अपने हाथ में लिए हुए था। उसने चाकू कार ड्राइवर अमरेश के पेट व कमर में घोंप दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। हमलावर मौके से फरार हो गए। अमरेश का एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में मछली खाते समय गले में फंसी 3 सेमी लंबी हड्डी, डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी से निकाली