फरीदाबाद में मिला 360 KG विस्फोटक; 10 दिन पहले पकड़े गए आतंकी ने कैसे उगला राज? पुलिस ने किया खुलासा
फरीदाबाद में पुलिस ने एक आतंकवादी के घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। पुलिस ने आरडीएक्स की मौजूदगी से इनकार किया है। संदिग्ध आतंकी की निशानदेही पर हुई इस कार्रवाई में हथियार भी बरामद हुए हैं।
-1762758783625.webp)
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में मुजम्मिल नामक आतंकवादी को पकड़ा है। यह आतंकवादी 10 दिन पहले पकड़ा गया था।
आतंकवादी मुजम्मिल फरीदाबाद के ही धौज गांव स्थित अलफलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था। आतंकवादी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके किराए के कमरे से 360 किलो रसायनिक पदार्थ बरामद किया है, जो अमोनियन नाइट्रेट बताया जा रहा है।
इसके अलावा एक कैननकाप राइफल, पांच मैगजीन, एक पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। आठ बड़े सूट केस, चार छोटे सूट केस, बाल्टी, टाइमर बैटरी के साथ, रिमोट, वॉकी-टॉकी सेट, इलेक्ट्रिक वायर सहित अन्य सामान बरामद किया गया।
सोमवार को फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पिछले कई दिनों से यह जांच चल रही थी और 10 दिन पहले संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तारी हुई। इसमें कुल दो आतकंवादी पकड़े गए, जिनमें एक को फरीदाबाद पुलिस ने और एक को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पकड़ा।
पुलिस आयुक्त ने आरडीएक्स व एके-47 या एके-56 राइफल से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन अब भी जारी है और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बताया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि जहां यह किराए पर रह रहा था, उस मकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- अनंतनाग में डॉक्टर के लॉकर में मिली एके-47; देखकर दंग रह गई जम्मू-कश्मीर पुलिस; कल सहारनपुर से हुआ था गिरफ्तार
यह बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 10-12 पुलिस की गाड़ियां एक कमरे के सामने पहुंचीं थीं। इस दौरान पुलिस की हिरासत में आतंकवादी था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने यहां से 14 बैग बरामद किए जो देखने में काफी भारी महसूस हो रहे थे। आतंकवादी ने कुछ दिन पहले यह कमरा किराए पर लिया था। आतंकवादी ने कमरे के मालिक को बताया था कि इस कमरे में सिर्फ उसका सामान रहेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।