Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhiwani: दांतों से युवक और आंखों से 15 किलो वजन उठाकर किया शक्ति प्रदर्शन, पहलवान बिजेंद्र सिंह ने दिया नशा मुक्त का मंत्र

    By Suresh MehraEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 05:02 PM (IST)

    युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पहलवान बिजेंद्र सिंह (Wrestler Bijendra Singh) ने अपना शक्ति प्रदर्शन (Power Performance) किया। नशे की लत से दूर करने ...और पढ़ें

    Hero Image
    दांतों से युवक और आंखों से 15 किलो वजन उठाकर किया शक्ति प्रदर्शन।

    जागरण संवाददाता, भिवानी। युवा नशे की गर्त में फंस जाता है तो देश की रीढ़ कमजोर हो जाती है। इसीलिए देश के युवाओं व देश को मजबूत बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष एवं विश्व रिकॉर्डधारी स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने अपना 75वां शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 100 शक्ति प्रदर्शनों के अभियान की कड़ी में मंगलवार को गांव धनाना स्थित स्माईल पब्लिक स्कूल में 75वां शक्ति प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव बताने के साथ-साथ उन्हे देशी खान पान व व्यायाम का महत्व बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संचालक बृजमोहन सिंह ने की। 75वें शक्ति प्रदर्शन के तहत स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने 65 किलो के युवक को दांतों से उठाकर दौड़ लगाने, 15 किलो वजन को आंखों से उठाने, अलग-अलग भार वर्गो के 120 बच्चों को दांतों से झूला झुलाने जैसे खतरनांक स्टंट किए और उन्हें नशे व फास्ट फूड से दूर रहने का संदेश दिया। इस मौके पर हरियाणा नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भिवानी यूनिट के एएसआई कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें: Yamunanagar News: चैटिंग के बाद मिलने पहुंचा युवक तो लड़की ने फाड़े अपने कपडे़...ब्लैकमेलिंग का अपनाया ये घिनौना पैंतरा

    उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और नशे के दुष्प्रभाव बताते पंपलेट भी वितरित किए। इस अवसर पर करीबन 500 विद्यार्थी और 50 से अधिक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने नशे व फास्ट फूड से दूर रहने व इसके प्रति अन्य लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।

    नशे से दूर रहने की अपील की

    इस मौके पर स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि देश में बढ़ रहे अपराध की जड़ कही ना कही नशा ही है, क्योंकि नशे की चपेट में आकर युवा अपराध की तरफ बढ़ता है। उन्होंने कहा कि नशा अपने साथ अंधकार व तबाही लाता है। इसीलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि युवा नशे की गिरफ्त से बाहर होगा तो अपराध कम होंगे तथा देश उन्नति एवं प्रगति की राह पर बढ़ेगा।

    युवा देश की रीढ़: पहलवान

    उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिए उन्होंने 100 शक्ति प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखा है। इन शक्ति प्रदर्शनों में वे जानलेवा स्टंट करने का उद्देश्य सिर्फ युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों की तरफ आकर्षित करना है, जिससे देश की रीढ़ कहलाने वाला युवा देश व स्वयं का भविष्य स्वर्णिम बना सकें। इस मौके पर उप प्रचार्या सुनीता, कोर्डिनेटर अर्चना, सविता, पिंकी, कविता, सीमा, श्वेता, अमित, सचिन, धर्मेंद्र सहित समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें: Kaithal Crime: बिना FIR के बुलाया चौकी, फिर रचा हनीट्रैप का गंदा खेल; मामले में शामिल ASI निलंबित व पांच गिरफ्तार