Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamunanagar News: चैटिंग के बाद मिलने पहुंचा युवक तो लड़की ने फाड़े अपने कपडे़...ब्लैकमेलिंग का अपनाया ये घिनौना पैंतरा

    By Avneesh kumar Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 04:28 PM (IST)

    Blackmailling in Yamunanagar कुरुक्षेत्र के व्यापारी को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये लेने और बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपित प्रवीण को जेल भेज दिय ...और पढ़ें

    Hero Image
    लड़की ने ब्लैकमेलिंग का अपनाया ये घिनौना पैंतरा।

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। कुरुक्षेत्र के व्यापारी को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये लेने और बंधक बनाकर पीटने के मामले में पकड़े गए आरोपित धर्मकोट निवासी प्रवीण को जेल भेज दिया गया। वहीं व्यापारी को फोन कर बुलाने वाली लड़की को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छछरौली की रहने वाली यह लड़की महज 17 वर्ष की है। उसे करनाल के नारी निकेतन भेजा गया है। अभी तक जांच में सामने आया कि आरोपितों ने व्यापारी को पहला ही शिकार बनाया था। अब इस केस में पुलिस को साहिल सरपंच नाम के युवक की तलाश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, व्यापारी को किशोरी ने कॉल कर बातों में उलझाया और मिलने के लिए बुलाया। पहली बार वह उससे मिली। दोनों ने साथ खाना खाया। इसके बाद वह व्हाट्सएप पर चैटिंग करने लगे। फोन भी उनके बीच बातचीत होती रही। आठ नवंबर को किशोरी ने व्यापारी को मिलने के लिए बिलासपुर बस अड्डा पर बुलाया।

    व्यापारी पर दुष्कर्म केस में फंसाने की दी धमकी

    साथ ही लड़की ने कहा कि वह किसी को भेज रही है, उसके साथ आ जाए। यहां से जब व्यापारी उसके पास पहुंचा तो वह एकदम से गालियां देने लगी। उस पर कपड़े फाड़कर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी देते हुए मारपीट की गई और उसे बंधक बना लिया। उससे दस लाख रुपये की मांग की गई। किशोरी के अन्य दो साथियों ने भी व्यापारी को पीटा।

    ये भी पढ़ें: Jind News: दो और तीन दिसंबर को होगी HTET की परीक्षा, जींद में 20 केंद्रों पर होगा एग्जाम; धारा 144 होगी लागू

    साहिल की तलाश में जुटी पुलिस

    पीड़ित ने बताया कि उसकी जेब से 25 हजार रुपये छीन लिए, बाद में उसे छोड़ने के लिए दो लाख रुपये मांगे और उसे गाड़ी में बिठाकर एक्सिस बैंक शाखा शाहपुर बिलासपुर ले गए थे। वहां पर उसने अपने चेक से आरोपितों के दिए साजिद हसन नाम के व्यक्ति के खाते में दो लाख रुपये डलवा दिए थे। जिसके बाद ही व्यापारी वहां से निकला।

    बाद में उसके पास साहिल ने कॉल की और किशोरी से फोन पर हुई बातचीत व चैटिंग को वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये मांगे। परेशान होकर व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जाल बिछाकर व्यापारी से रुपये लेने आए प्रवीण को दबोच लिया था।

    ये भी पढ़ें: Kaithal Crime: बिना FIR के बुलाया चौकी, फिर रचा हनीट्रैप का गंदा खेल; मामले में शामिल ASI निलंबित व पांच गिरफ्तार