Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhiwani News: मेरी फसल मेरा ब्यौरा के पंजीकरण के लिए बढ़ी पांचवीं बार अंतिम तिथि, सरकारी लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी

    By Shiv Kumar Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Tue, 23 Jan 2024 04:38 PM (IST)

    हरियाणा में मेरी फसल मेरा ब्यौरा के रजिस्ट्रेशन के लिए पांचवीं बार अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। लेकिन किसान इसको लेकर अपनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। कृषि विभाग के अधिकारी अब पंजीकरण बढ़ाने के लिए घर-घर दस्तक दे रहे हैं और किसानों को इस बारे में प्रोत्साहित कर रहे हैं। जिले में 58 प्रतिशत कृषि योग्य एकड़ भूमि में खड़ी रबी की फसलों का ही पंजीकरण हो पाया है।

    Hero Image
    मेरी फसल मेरा ब्यौरा के पंजीकरण के लिए बढ़ी पांचवीं बार अंतिम तिथि।

    राजेश कादियान, बवानीखेड़ा (भिवानी)। मेरी फसल मेरा ब्यौरा के पंजीकरण के लिए अभी तक पांचवीं बार अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। लेकिन किसान टस से मस नहीं हो रहे। कृषि विभाग के अधिकारी अब पंजीकरण बढ़ाने के लिए घर-घर दस्तक दे रहे हैं और किसानों को इस बारे में प्रोत्साहित कर रहे हैं। सरकार व जिला प्रशासन भी विभाग को बार-बार 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश जारी कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी आदेशों के बाद अब कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम ने किसानों के घर-घर जाकर दस्तक देनी शुरू कर दी है और पंजीकरण के कार्य में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: Subhash Chandra Bose Jayanti 2024: 'नेताजी सामान्य नाम नहीं है बल्कि आजादी की कहानी' पढ़ें रोहतक में और क्या बोले CM?

    फिलहाल पंजीकरण के लिए निर्धारित की 31 जनवरी अंतिम तिथि

    जिले में करीब 58 प्रतिशत कृषि योग्य एकड़ भूमि में खड़ी रबी की फसलों का ही पंजीकरण हो पाया है। जबकि बवानीखेड़ा खंड में अभी तक 50 प्रतिशत पंजीकरण का कार्य ही पूर्ण हो पाया है।

    जिले में कृषि योग्य करीब 6 लाख 94 हजार 876 एकड़ कृषि योग्य भूमि है। अभी तक 4 लाख 4 हजार 151 एकड़ में हुई रबी फसलों का ही पंजीकरण हो पाया है। बवानीखेड़ा में 81 हजार 867 एकड़ कृषि योग्य भूमि है। अभी तक 40 हजार 409 एकड़ भूमि में उगी फसलों का पंजीकरण हो पाया है।

    सरकारी लाभ पाने के लिए पंजीकरण अनिवार्य

    खंड कृषि अधिकारी डा. शमशेर सिंह ढुल ने बताया कि सभी किसानों को रबी की फसलों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पार्टल पर पंजीकरण आवश्यक है। बिना फसलों के पंजीकरण के किसानों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि 31 जनवरी तक रबी की फसलों का पंजीकरण अवश्य ही करवाएं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के कार्य में तेजी लाई जा रही है।

    ये भी पढ़ें: Sirsa News: बीजेपी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य बनाए गए जगदीश चोपड़ा, कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी