Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं में नहीं होगी नकल? नायब सरकार ने लिया बड़ा फैसला; आधी रात को बदला शिक्षा सचिव

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 11:19 AM (IST)

    हरियाणा (Haryana News) विद्यालय शिक्षा बोर्ड में परीक्षा के दौरान नकल और पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा सचिव अनुराग रस्तोगी को उनके पद से हटाकर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल (Dr. Munish Nagpal) को नया शिक्षा सचिव नियुक्त किया गया है। डॉ. नागपाल के सामने बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित और पेपर लीक से मुक्त कराने की चुनौती होगी।

    Hero Image
    नायब सरकार ने मुनीष नागपाल को हरियाणा शिक्षा बोर्ड का नया सचिव बनाया है।

    जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा में बोर्ड एग्जाम में सेंटर से पेपर आउट होने और परीक्षा के दौरान नकल होने के कई मामले सामने आने के बाद से नायब सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।

    हरियाणा सरकार ने नकल के मामले लगातार सामने आने के बाद से शिक्षा सचिव अनुराग रस्तोगी को उनके पद से हटा दिया है। सरकार ने अब मुनीष नागपाल को शिक्षा बोर्ड का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है।

    मुनीष नागपाल बने शिक्षा बोर्ड के नए सचिव

    अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अब तक यह चार्ज जिला परिषद के सीईओ एचसीएस अजय चौपड़ा संभाल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही पेपर लीक की सूचना, वायरल हुआ इंग्लिश का पेपर

    चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने नकल रोकने के लिए सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अगले ही दिन सचिव बदला है। अब डॉ. मुनीष नागपाल पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं नकल रहित कराने और पेपर आउट होने से रोकने की बड़ी जिम्मेवारी रहेगी।

    नकल रोकने के लिए सरकार सख्त

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की परीक्षाओं में पेपर आउट व नकल जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार के निर्देशों के बाद अब पुलिस की सख्ती परीक्षा केंद्रों पर देखने को मिली। सोमवार को दसवीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर देने के लिए अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ केंद्र पर पहुंचे।

    परंतु यहां परीक्षार्थी को आधार केंद्र देखने के बाद ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। वहीं, परीक्षार्थियों के अभिभावकों व अन्य स्वजन की एंट्री परीक्षा केंद्र में पूर्णतया बंद रही। परीक्षा का समय दोपहर साढ़े 12 बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक का था। इस दौरान स्कूल में किसी भी एंट्री की इजाजत पुलिस कर्मचारियों ने नहीं दी।

    डीएसपी भी परीक्षा केंद्रों की करते रहे निगरानी

    डीएसपी, सभी थाना के एसएचओ व चौकी प्रभारी केंद्रों पर निगरानी-निरीक्षण करने में लगे रहे। विभाग की ओर से गठित उड़नदस्तों के अलावा पुलिस की ज्यादा सख्ती रही।

    हालांकि, पेपर देने के बाद केंद्रों से बाहर निकले परीक्षार्थियों के अनुसार परीक्षा प्रश्न पत्र आसान रहा और सभी सवाल सिलेबस से ही पूछे गए थे। उन्होंने अच्छा परिणाम आने की संभावना जताई।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में पेपर लीक मामले में अफसरों पर गिरी गाज, चार DSP व तीन SHO सहित 25 अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड