Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी में रास्ते में खड़ी गाड़ी को लेकर हुआ विवाद, एयरफोर्स के जवान और उसकी मां को पीटा; दोनों अस्पताल में भर्ती

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 12:39 PM (IST)

    हरियाणा (Haryana Crime) के भिवानी में रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने को कहने पर एयरफोर्स के जवान और उसकी मां के साथ मारपीट की गई। हमले में घायल हुए लोगों ...और पढ़ें

    Hero Image
    भिवानी में एयरफोर्स के जवान और उसकी मां के साथ मारपीट का मामला। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले में रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने की कहने पर विवाद हो गया। इसको लेकर एयरफोर्स के जवान और उसकी मां के साथ मारपीट भी की गई। मारपीट में घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। आरोपितों ने उनके गले से सोने की चैन और हाथ से घड़ी भी छीन ली और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस संबंध में चार नामजद व चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    एयरफोर्स के जवान के साथ मारपीट का मामला

    जुई कलां थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव राजगढ़ निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह एयरफोर्स में नौकरी करता है और छुट्टी पर घर आया हुआ था। 13 अप्रैल को वह अपने दोस्त सुनील की भतीजी की शादी में गया था और रात को लेट हो गया। 14 अप्रैल को रात करीब साढ़े 12 बजे वह अपने अंकित और सुनील रामपुरा के साथ गांव के नजदीक पहुंचा।

    यह भी पढ़ें- भाभी से अवैध संबंध के चलते की थी भाई की हत्या, करंट लगाकर उतारा था मौत के घाट; जींद हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा

    वहां रास्ते में राजगढ़ निवासी दीवान, ढाब-ढाणी निवासी लालू, बिंदर धीराणा, चालू धिराणा और चार अन्य युवक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में बैठे थे। गाड़ी सड़क के बीच में थी और आने-जाने के लिए रास्ता नहीं था। जब उन्होंने गाड़ी साइड में करने को कही तो दीवान नीचे उतरकर आया और उसके साथ बातचीत करने लग गया। फिर उसकी गाड़ी में सवार सुनील और अंकित के साथ बिंदर और लालू ने मारपीट की।

    आरोपियों ने पीड़ित के मां के साथ भी की मारपीट

    वे दोनों मौके पर बीच-बचाव करवा के गाड़ी लेकर फरार हो गए। फिर सुनील और अंकित ने उसकी मां संतरा के पास कॉल करके मामले की जानकारी दी तो उसकी मां मौके पर आ गई और उसे अपने साथ घर ले गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वे घर के अंदर पहुंचे तो आरोपित दीवान, बिंदर, लालू और अन्य युवक लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस गए और उसके साथ मारपीट की।

    आरोपितों ने उसकी मां के साथ भी मारपीट की। इसके अलावा उसके गले से सोने की चैन, उसकी मां के गले से सोने की चैन और घड़ी छीन की और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। झगड़े का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस टीम को दी।

    घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहीं, घायलों का उपचार अब आर्मी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में घायल के बयान पर आरोपित दीवान, लालू, बिंदर, चालू और चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें- अंबाला के युवक ने विदेशी युवती से की धोखाधड़ी, 2012 में हुई दोस्ती फिर लूट लिए लाखों रुपये; अब पीड़िता ने सुनाई आपबीती