Updated: Tue, 29 Apr 2025 09:14 AM (IST)
अंबाला के बराड़ा में एक युवती ने नवनीत सिंह पर शादी का झांसा देकर पैसे हड़पने और धोखा देने का आरोप लगाया है। विदेश में रह रही युवती का कहना है कि नवनीत ...और पढ़ें
संवाद सहयोगी, बराड़ा (अंबाला)। अंबाला जिले (Ambala News) के बराड़ा के बसंतपुरा निवासी एक युवती ने बराड़ा के नवनीत सिंह पर शादी करने का झांसा देने, पैसे हड़पने, धोखा देने व बाद में शादी से मुकरने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
युवती कुछ दिन पूर्व ही करीब एक माह की छुट्टी पर भारत आई हुई थी। इस दौरान पीड़िता ने एसपी अंबाला को दी अपनी शिकायत में कहा कि आरोपित नवनीत सिंह ने उसे शादी करने का झांसा दिया व उससे लाखों रुपये और महंगे गिफ्ट्स हड़पे और बाद में उसे धोखा दिया।
पीड़िता ने लगाया ये गंभीर आरोप
पीड़िता जोकि वर्तमान में कनाडा के हैमिल्टन शहर में रह रही है, ने आरोपित नवनीत पर आरोप लगाया है कि आरोपित ने उससे वर्ष 2012 में शादी का वादा कर दोस्ती की।
यह भी पढ़ें- 12 साल की बेटी से पिता ने किया दुष्कर्म, बहन को बताई करतूत; रोते हुए बोली- 'पापा ने तखत से बांधकर किया रेप'
इतना ही नहीं, पीड़िता ने उसे अपने पास कनाडा बुलाने के लिए भी भरसक प्रयास किया, जिसमें उसने वीजा प्रक्रिया के लिए आरोपित की हर संभव आर्थिक मदद भी की और इसके अलावा पीड़िता ने आरोपित की दुबई घूमने की इच्छा पूरी की ओर इस यात्रा का पूरा खर्च उठाया।
यही नहीं, पीड़िता ने आरोपित को 10 हजार कनाडाई डॉलर और एप्पल आईफोन भी गिफ्ट देने का आरोप लगाया।
पीड़िता को बिना बताए दूसरी लड़की से की सगाई
पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह आरोप लगाया कि कनाडा का वीजा अस्वीकार होने के बाद आरोपित ने उसे धोखा दिया और चुपचाप दूसरी लड़की से सगाई कर ली। जब उसने इस बात का विरोध किया, तो आरोपित ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता की माने तो नवनीत सिंह के परिजनों ने पीड़िता से 50 लाख रुपये और फार्च्यूनर गाड़ी देने पर ही शादी करने की डिमांड रख दी। अपनी शिकायत में पीड़िता ने यह भी कहा कि एक बार तो नवनीत के घर वालों ने बराड़ा में उसे गाड़ी के नीचे कुचलने का भी प्रयास किया।
एसपी को शिकायत करने पर हुआ केस दर्ज
पीड़िता ने बताया कि जब उसने बराड़ा थाने में शिकायत की तो उसकी शिकायत को दर्ज नहीं किया गया, जिसके बाद वह एसपी ऑफिस में गई और अपनी शिकायत दी।
जिसके बाद आरोपित नवनीत सिंह पर बराड़ा पुलिस ने भी विभिन्न धाराओं के तहत तो मामला दर्ज कर दिया गया, लेकिन उसके माता-पिता व उसके अन्य परिजनों का नाम केस से निकाल दिया गया।
महिला आयोग ने एसपी को 10 दिन में रिपोर्ट भेजने को कहा
पुलिस के ढुलमुल रवैये और सही कार्यवाही न करने से नाराज पीड़िता ने राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया और मामले में सही कार्यवाही किये जाने व गाड़ी से कुचलने वाले आरोपित के परिजनों पर भी केस दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई।
जिस पर महिला आयोग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एसपी को 10 दिन के भीतर मामले में उचित कार्यवाही कर रिपोर्ट भेजने को कहा।
यह भी पढ़ें- गांजा पिलाकर किया रेप, मांस खिलाया और धर्म बदलने का बनाया दबाव... रूह कंपा देगी भोपाल गैंगरेप की कहानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।