Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana News: गर्मी में लोगों को मिलेगी बिजली संकट से राहत, लगाए जाएंगे 200 केवीए के ट्रांसफार्मर

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 05:44 PM (IST)

    हरियाणा के बहादुरगढ़ में गर्मी में बिजली संकट से निपटने के लिए बिजली वितरण निगम 100 केवीए के ट्रांसफार्मरों को 200 केवीए से बदलेगा। शहर में 94 ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड किया जाएगा जिससे फ्यूज उड़ने और लो वोल्टेज की समस्या कम होगी। इस परियोजना पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च होंगे और एक महीने में यह काम पूरा हो जाएगा।

    Hero Image
    बिजली संकट से बचने क लिए लगाए जाएंगे 200 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की ओर से शहर में बिजली की आपूर्ति को सुधारने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है।

    निगम की ओर से 100 केवीए (किलो वाट एंपियर) क्षमता के ट्रांसफार्मरों के स्थान पर 200 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इससे बार-बार फ्यूज उड़ने व बिजली कट की समस्या खत्म हो जाएगी।

    साथ ही जहां-जहां पर 200 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे वहां की बिजली सप्लाई लाइन पर डबल सर्किट से लोड भी डायवर्ट किया जाएगा। इससे लो वोल्टेज की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

    इस परियोजना के तहत 94 ट्रांसफार्मरों पर करीब चार करोड़ की राशि खर्च

    इस परियोजना के तहत 94 ट्रांसफार्मरों पर करीब चार करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। एक माह में सभी ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे, जिससे शहरवासियों को गर्मी के मौसम में बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।दरअसल, बहादुरगढ़ में इस समय एक लाख 27 हजार 983 बिजली के कनेक्शन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली कनेक्शनों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसी अनुसार लोड भी बढ़ता जा रहा है। गर्मी के मौसम में एसी व कूलर चलने की वजह से यह लोड और भी बढ़ जाता है।

    इतना ही नहीं ट्रांसफार्मर व केबल भी ज्यादा गर्मी और ओवरलोड होने की वजह से जल जाती हैं। यहीं कारण है कि गर्मी के मौसम में लोगों को बिजली कटों का सामना करना पड़ता है। साथ ही बार-बार फ्यूज उड़ने की भी समस्या रहती है।

    डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी

    इसी संकट को दूर करने के लिए बिजली निगम के बहादुरगढ़ के कार्यकारी अभियंता सचिन दहिया ने डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने शहर में जहां-जहां 100 केवीए के ट्रांसफार्मर ओवरलोड हैं, उन्हें बदलने के निर्देश दिए।

    तीन दिन में शुरू हुई इस कार्रवाई में अब तक 10 ट्रांसफार्मरों को बदला जा चुका है। हर रोज पांच ट्रांसफार्मरों को बदलने का लक्ष्य संबंधित अधिकारियों को दे रखा है। कुल मिलाकर शहर में 100 केवीए के 94 ट्रांसफार्मरों को बदलकर उनके स्थान पर 200 केवीए के ट्रांसफार्मर रखे जाने हैं।

    एक माह के अंदर-अंदर सभी ट्रांसफार्मर बदले जाने हैं। 20 नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे। गर्मी के मौसम में जहां एक तरफ 94 ट्रांसफार्मर अपग्रेड किए जाएंगे, वहीं जरूरत अनुसार नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे। शहर में 20 स्थानों पर नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे। इनकी क्षमता भी 200 केवीए की रहेगी।

    गर्मी में लोगों को नहीं होगी परेशानी

    बहादुरगढ़ यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता सचिन दहिया ने कहा कि नए ट्रांसफार्मरों की स्थापना से शहर में बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा और लोगों को अपने दैनिक जीवन में कोई परेशानी नहीं होगी। इससे शहर के विकास में भी तेजी आएगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

    आने वाले एक माह में जरूरत अनुसार सभी ट्रांसफार्मर अपग्रेड कर दिए जाएंगे। गर्मी के मौसम में लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें-Haryana Murder News: भाई ही बना भाई का दुश्मन, सिर पर डंडा मार की हत्या; शव नहर में फेंका