Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana Murder News: भाई ही बना भाई का दुश्मन, सिर पर डंडा मार की हत्या; शव नहर में फेंका

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 03:32 PM (IST)

    हरियाणा के फतेहाबाद के गांव फुलां में शराब को लेकर दो भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर डंडा मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का शव नहर में मिला। ताऊ के लड़के ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    फतेहाबाद के गांव में भाई ने की भाई की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। गांव फुलां में दो भाईयों के बीच में शराब को लेकर झगड़ा हो गया। दरअसल छोटा भाई शराब पीककर घर आया था तो बड़े भाई ने मना किया और दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर डंडा मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अगले दिन छोटे भाई का शव ढाणी बिंजा लांबा की नहर में मिला। वहीं मृतक के ताऊ के भाई ने सगे भाई पर ही हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि हत्या करने के बाद नहर में शव फेंक दिया था। पुलिस मृतक के ताऊ के लड़के की शिकायत पर दंपती पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    गांव फूलां के रहने वाल देवेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा-चाची का निधन हो चुका है। उसके चाचा देवीलाल के दो बेटे हैं। जिनमें बड़ा बेटा राजेश उर्फ घोना विवाहित है, जबकि छोटा बेटा 38 वर्षीय अशबीर (38) अविवाहित था। दोनों भाई शराब पीने के आदी थे। आपस में झगड़ा करते रहते थे। उसके चाचा का मकान गांव के नजदीक ही खेत में हैं, जिसमें अब दोनों भाई रहते थे। देवेंद्र ने बताया कि उनका खेत भी चाचा के मकान के साथ ही लगता है, इसलिए जब भी वह खेत में जाता था तो चचेरे भाई अशबीर से मिलने उनके मकान पर चला जाता था।

    8 अप्रैल की रात को हुआ झगड़ा

    देवेंद्र कुमार ने बताया कि 9 अप्रैल को अपने खेत में गया तो अशबीर से मिलने उसके घर पर गया। वहां राजेश मिला, जिसने बताया कि अशबीर 8 अप्रैल से घर पर नहीं आया है और न उसे पता है कि वह कहां पर है। देवेंद्र ने बताया कि राजेश के बात करने के तरीके पर उसे शक हुआ। उसने अशबीर के बारे में आस पड़ोस में पता किया तो जानकारी मिली कि 8 अप्रैल की रात को अशबीर का अपने भाई राजेश व भाभी लक्ष्मीना के साथ झगड़ा हुआ था।

    ढाणी बिंजा लांबा की नहर में मिला शव

    नागरिक अस्पताल में आए देवेंद्र ने बताया कि उसे सूचना मिली कि फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में कोई शव रखा हुआ है। जिस पर वह परिवार के विजय कुमार व सुरेश को साथ लेकर पहले पुलिस के पास पहुंचा तो शव की शिनाख्त करने पर अशबीर का पता चला। आरोप है कि अशबीर के दाहिने पैर और हाथों की अंगुलियों पर चोट व रगड़ के निशान थे। बाएं पैर का पंजा जला हुआ सा लग रहा था। उसकी टांग भी टूटी हुई थी।

    शराब छुड़वाने को लेकर झगड़े की आशंका

    देवेंद्र का कहना है कि अशबीर की हत्या की गई है। हत्या से पहले उसके साथ मारपीट भी की गई। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि अशबीर को शराब की लत थी। उसके भाई ने उसकी शराब छुड़वाने के लिए उसे दवाएं भी दिलाई। पिछले दो महीने से अधिक समय से वह शराब से दूर था। इस सप्ताह मंगलवार को एकादशी के दिन अशबीर पीकर आ गया। इसके बाद दोनों भाइयों में जमकर झगड़ा हुआ और चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

    सदर थाना प्रभारी फतेहाबाद कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दंपति पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि हत्या का मुख्य कारण क्या है। मृतक के ताऊ के लड़के देवेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक, अंदर घुसी 3 नीलगाय; घंटो मशक्कत करने के बाद पाया गया काबू