हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक, अंदर घुसी 3 नीलगाय; घंटो मशक्कत करने के बाद पाया गया काबू
हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। 10 अप्रैल को तीन नीलगाय एयरपोर्ट के अंदर घुस गईं। पुलिस नगर निगम और वन्यप्राणी विभाग की संयुक्त टीमों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें पकड़कर एयरपोर्ट से बाहर छोड़ा। इन्हें गाड़ी में बाहर लाया गया और इसके बाद जंगली क्षेत्र में छोड़ दिया गया। सुरक्षा में चूक के बाद गेटों पर भी ताले गया दिए गए।

पवन सिरोवा, हिसार। एयरपोर्ट सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। 10 अप्रैल को शाम करीब सवा सात बजे हिसार एयरपोर्ट का एक गेट खुला रहने से तीन नीलगाय अंदर प्रवेश कर गई। नीलगाय के एयरपोर्ट क्षेत्र में प्रवेश की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गया।
मामला विभिन्न विभागों के अफसरों के संज्ञान में आते ही सभी में अपने अपने विभाग के मुख्यालय में बैठे आला अफसरों को सूचित करने की होड़ लग गई। उसके बाद चंडीगढ़/पंचकूला मुख्यालय में बैठे अफसरों के फोन घनघनाने लगे।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से किए गए सुरक्षा प्रबंध में हुई चूक के बाद पुलिस से लेकर एएआई और वन्यप्राणी विभाग हरकत में आ गया। 11 अप्रैल की सुबह पुलिस के करीब 200 से अधिक कर्मचारियों ने झाड़ियों और सरकंडों में सर्च अभियान चलाया।
सुबह छह बजे शुरू हुए सर्च अभियान में तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस, नगर निगम और वन्यप्राणी विभाग की संयुक्त टीमों ने तीन नीलगाय पकड़ी और उन्हें एयरपोर्ट क्षेत्र से बाहर छोड़ा। तीनों नीलगाय पकड़े जाने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। तीनों नीलगाय एयरपोर्ट क्षेत्र में एंट्री तो कर गई लेकिन छिपने के ठिकानों से अनजान थी।
पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
पुलिस टीम के सर्च अभियान में वे रनवे पर पहुंच गई। वहां दौड़ने लगी। इन तीनों नीलगाय को पकड़ने के लिए सैंकड़ों कर्मचारी उनके पीछे दौड़े। एक-एक कर तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ये पकड़ में आई। इन्हें गाड़ी के माध्यम से एयरपोर्ट से बाहर लाया गया और पास के जंगली क्षेत्र में छोड़ा गया।
नीलगाय की कैसे हुई एयरपोर्ट क्षेत्र में एंट्री
एयरपोर्ट क्षेत्र में मौजूद सरकारी स्टाफ की मानें तो 10 अप्रैल को शाम करीब सवा सात बजे एक वाहन की एंट्री के लिए एयरपोर्ट का गेट खोला गया। उस दौरान सुरक्षा में चूक हुई और तीन नीलगाय अंदर प्रवेश कर गई। प्रवेश की सूचना तुरंत स्टाफ ने अपने-अपने सीनियर अधिकारियों को दी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। पूरा सच उजागर हो गया।
एयरपोर्ट में प्रवेश के कई गेटों पर लगे ताले
सुरक्षा में चूक के बाद अधिकांश गेटों पर ताले लगा दिए। वाहनों के प्रवेश के लिए एक गेट ही खोलने की तैयारी हुई। वन्यजीवों के मामले में अब वन्यप्राणी विभाग के अधिकारी मौन हो गए हैं। वन्यजीवों से संबंध में शुक्रवार को जब उनसे बातचीत करने का प्रयास किया तो उन्होंने पूर्व की भांति सवालों के जवाब देने से दूरी बनाए रखे।
अफसरों का दावा, नीलगाय मुक्त हुआ एयरपोर्ट क्षेत्र
एयरपोर्ट क्षेत्र पर तीन अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल तक 22 नीलगाय पकड़ी गई है। वन्यजीवों को एयरपोर्ट से बाहर करने की कवायद में लगे अधिकारियों की मानें तो उन्हें उम्मीद है कि अब एयरपोर्ट क्षेत्र नीलगाय से मुक्त हो गया है। उन्हें सर्च अभियान के दौरान और नीलगाय नजर नहीं आई।
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि एयरपोर्ट क्षेत्र में अब नीलगाय नहीं है। चंडीगढ़/पंचकूला में मौजूद आला-अफसरों ने जो बैठक की उनमें भी नीलगायों का जिक्र हुआ। पूरे घटनाक्रम पर जानकारी ली गई है। ऐसे में अब सुरक्षा की इस चूक के सुरक्षा को लेकर पुलिस से लेकर एयरपोर्ट का स्टाफ सतर्क हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।