Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती ने वाट्सएप पर दोस्ती कर युवक जाल में फंसाया, फिर बनाया बंधक

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jan 2018 05:49 PM (IST)

    अंबाला शहर की एक युवती ने संगरूर के युवक से वाट्सएप पर दोस्‍ती गांठ ली। इसके बाद उसने उसे अगवा कर बंधक बना लिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवती ने वाट्सएप पर दोस्ती कर युवक जाल में फंसाया, फिर बनाया बंधक

    जेएनएन, अंबाला शहर। पंजाब के संगरूर के एक युवक से यहां की एक युवती ने साेशल मीडिया वाट्सएप पर दोस्ती कर ली। इसके बाद युवक संगरूर से दिल्ली जा रहा था तो युवती और उसके साथियों ने अगवा कर लिया। वे युवक से फाेन करवा कर उसके परिजनों से दो लाख रुपये मंगवाने लगे। पुलिस ने युवक के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर उसे छुड़वा लिया और युवती सहित तीन लाेगों को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगरूर के रहनेवाले फोटोग्राफर गगनदीप सिंह को अंबाला की सदर थाने की पुलिस ने 12 घंटे के भीतर अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़वाया। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर अंबाला के सेक्टर 10 में सर्च अभियान चलाकर गगनदीप को मुक्‍त कराया।

    पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार

    संगरूर निवासी भोलाराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बुधवार सुबह उनका बेटा गगनदीप सिंह दिल्ली के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। तलाश के दौरान गगनदीप की लोकेशन अंबाला के सेक्टर-10 में आई। वे अंबाला आए तो फोन बंद मिला। जब ऑन हुआ तो गगनदीप ने अपने खाते में दो लाख रुपये डलवाने की बात कही। इस पर परिवार को शक हुआ कि वह किसी गिरोह के कब्जे में है। परिजनों ने गगनदीप के अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दी।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में एक और महिला कलाकार की हत्या, खेत में पड़ा मिला भजन गायिका का शव

    पुलिस जांच में बार-बार ट्रेसिंग में गगनदीप के फोन की लोकेशन सेक्टर-10 में आई। इसके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया और तलाशी शुरू कर दी। पुलिस एक घर के बाहर पहुंची जहां एक स्कूटर खड़ा था। घर का दरवाजा भीतर से बंद था। दीवार फांदकर भीतर पहुंचे पुलिस वालों ने आवाज लगाई तो जवाब नहीं आया, लेकिन सुगबुगाहट होने लगी। चेतावनी दी गई तो आरोपी बाहर आए। पुलिस ने पटियाला के खालसा मोहल्ला निवासी गगनदीप सिंह, उसके भाई गुरविंदर सिंह और सेक्टर-9 निवासी हरप्रीत कौर उर्फ सोनी को गिरफ्तार कर गगनदीप को मुक्त करवा लिया।

    यह भी पढ़ें: भाई ने बहन की अश्‍लील वीडियो बनाई व बोला शादी कर, फिर लड़की ने उठाया यह कदम

    प्रारंभिक पूछताछ में सोनी ने पुलिस को बताया कि उसने गगनदीप के साथ वाट्सएप पर दोस्ती की। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से अपने पास बुलाया था। उसे किडनैप कर फिरौती लेने की मंशा थी। गगनदीप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की धमकी दी गई थी।