नफे राठी हत्याकांड: किसी भी दिन हो सकता है बड़ा खुलासा, CBI जांच में दिल्ली पुलिस की भूमिका संदिग्ध; बॉर्डर पर अलर्ट जारी
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नफे राठी हत्याकांड (Nafe Rathee Murder Case) की जांच सीबीआई को दी गई है। CBI को अब इस हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की भूमिका संदिग्ध लग रही है। जिसके बाद सीबीआई की टीम ने नफे राठी हत्याकांड की जांच में शामिल रहे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल के कई पुलिसकर्मियों से कई दौर की पूछताछ कर चुकी है। कभी भी खुलासा हो सकता है।

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। (Nafe Singh Rathee Murder Case Update) इनेलो (INLD News) के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नफे राठी हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई टीम को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल से जुड़ी टीम की भूमिका इस मामले में संदिग्ध लग रही है। सीबीआई की टीम ने हत्याकांड की शुरूआती जांच में शामिल रहे दिल्ली स्पेशल सैल की टीम के कई सदस्यों से पूछताछ की लेकिन वे सीबीआई के अधिकांश सवालों के जवाब नहीं दे पाए।
ऐसे में इस हत्याकांड की दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा की गई जांच से जुड़ी पूरी गुत्थी उलझ गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह से जुड़े शूटर सौरभ व आशीष को गोवा से गत चार मार्च को नफे राठी हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इसी गिरफ्तारी के संबंध में हुई पूछताछ के दौरान सीबीआई के सवालों का जवाब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल के सदस्यों द्वारा ठीक ढंग से नहीं दिया गया। ऐसे में सीबीआई को इस मामले में दिल्ली पुलिस की भूमिका संदिग्ध लग रही है। इसी के चलते अब सीबीआई ने दिल्ली पुलिस की इस संदिग्ध भूमिका को लेकर भी जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी लाइनपार थाना प्रभारी से की आठ घंटे पूछताछ
सीबीआई की टीम अब तक 25 से ज्यादा गवाहों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें कुछ मौके के गवाह हैं तथा कुछ गवाह ऐसे हैं। जो अब तक पुलिस की जांच से दूर थे। इसके अलावा गुरुवार को फिर से मामले के जांच अधिकारी थाना लाइनपार प्रभारी निरीक्षक संदीप से लगातार आठ घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई ने उनसे शुरू से लेकर आखिर तक जांच कैसे शुरू हुई। किससे क्यों और क्या पूछताछ की गई, यह सब जानकारी हासिल की और जांच रिकॉर्ड के साथ उसका मिलान किया।
यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: पानीपत में पांच दोस्तों ने नदी में लगाई छलांग, फिर घर में मचा कोहराम
पुरानी रंजिश को लेकर जांच कर रही सीबीआई
सीबीआई को अब तक की गई पूछताछ में कुछ सबूत ऐसे भी मिले हैं। जो इस हत्याकांड को पुरानी रंजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। नफे राठी के विधायक कार्यकाल में जमीन से जुड़े कुछ विवादों को लेकर सीबीआई ने जांच शुरू की है। सीबीआई ने एक टीम इस दिशा में भी जांच के लिए लगा दी है। अगर कोई पुख्ता सबूत मिलते हैं तो जांच इस दिशा में आगे बढ़ाई जा सकती है।
गुरुग्राम व दिल्ली से खरीदे गए थे जीपीएस के उपकरण
सीबीआई की अब तक की जांच में नफे राठी की कार में जीपीएस लगाने वालों की भी पहचान हो गई है। गवाहों और सूत्रों से मिली जानकारी के बाद सीबीआई को पता चला है कि जीपीएस के उपकरण गुरुग्राम व दिल्ली से खरीदे गए थे। सीबीआई को यह भी पता चल गया है कि जीपीएस क्यों लगाया गया था और किसने और कब लगवाया था। यह जानकारी सीबीआई की ओर से अभी गुप्त रखी गई है।
जल्द हो सकती हैं कुछ गिरफ्तारियां, बॉर्डर और एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी
सीबीआई की ओर से इस मामले में कुछ आरोपितों की गिरफ्तारियां जल्द की जा सकती हैं। सीबीआई इस मामले में फरार चल रहे शूटरों को भी ढूंढ़ने में लगी है। साथ ही इस मामले में अब जो भी नाम सामने आए हैं। उनको भी जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। सीबीआई ने फरार आरोपितों के विदेश भागने की आशंका को लेकर बॉर्डर और एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी करवा दिया है।
कुछ लोग कह रहे नफे जल्द मर जाएगा, CBI को हाथ लगी ऐसी वीडियो फुटेज
सीबीआई को कुछ ऐसी वीडियो फुटेज हाथ लगी हैं, जिसमें कुछ लोग यह कह रहे हैं कि नफे सिंह जल्द मर जाएगा। ये वीडियो फुटेज हत्याकांड से कुछ समय पहले की हैं। सीबीआई ने इन फुटेज के आधार पर भी जांच शुरू कर दी है। जो लोग इन वीडियो फुटेज में बोल रहे हैं, उनको भी सीबीआई जल्द पूछताछ के लिए बुलाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।