Haryana Crime News: पानीपत में पांच दोस्तों ने नदी में लगाई छलांग, फिर घर में मचा कोहराम
पानीपत से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां पर पांच दोस्त नदी में नहाने के लिए कूदे लेकिन दो दोस्तों ने उस वक्त शोर मचाना शुरू किया। जब उनके तीन साथी गहरे पानी में समाने लगे। जब उनके शोर को आसपास के लोगों ने सुना तो गोताखोरों ने पानी में छलांग लगा दी। किसी तरह से चार दोस्तों को बचाया गया। जबकि एक की मौत हो गई।
संवाद सूत्र सनौली (पानीपत)। (Haryana Crime Hindi News) पांच दोस्त स्नान करने यमुना नदी में कूद गए। इनमें से तीन नदी के गहरे कुंड में समाने लगे तो बाकी दो दोस्तों ने शोर मचा दिया। शोर सुनते ही यमुना किनारे बैठे गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी। गोताखोरों ने दो को बचा लिया। तीसरे का शव बरामद किया।
पुलिस (Panipat Police) ने शामली उप्र. में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का नाम गांव उझा वासी निशांत (19 सात) पुत्र सत्यवान बताया है। सोनू और मोंटी ने बताया कि वे गांव ऊझा से दो मोटरसाइकिल से मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे बार्डर पार उप्र. क्षेत्र में स्नान करने पहुंचे थे।
उनके साथ निशांत, रमेश, मोंटी, अंशु, सोनू भी थे। यमुना में नहाते समय निशांत, रमेश और सोनू डूब गए थे। गोताखोरों ने सोनू और रमेश को सकुशल बाहर बिकाल लिया था, मगर निशांत को नहीं बचा पाए। हरियाणा व उत्तर प्रदेश के गोताखोरों ने निशांत को तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं लगा।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar Crime News: इंस्टाग्राम पर पहले की दोस्ती, फिर शादीशुदा युवक ने युवती से किया दुष्कर्म
इसके बाद आक्सीजन सिलेंडर वाले गोताखोर पहुंचे। उन्होंने नदी में निशांत को तलाशा। देर शाम उसे बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। निशांत तीन भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था।
यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: रोहतक में बीड़ी पीने की वजह से लगी भयंकर आग, तीन लोग झुलसे; अस्पताल में एडमिट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।