Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेटिंग टिकट का झंझट होगा खत्म! इस साल रेलवे बढ़ाएगा ट्रेनों की संख्या, बिछाई जाएंगी नई रेल लाइनें

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 01:32 PM (IST)

    भारतीय रेल (Indian Railways) को आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹2.65 लाख करोड़ से अधिक का बजट आवंटित किया गया है। इस बजट से नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी मौजूदा लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा और रेलवे के बुनियादी ढांचे को उन्नत बनाया जाएगा। इससे रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और माल ढुलाई जैसी कई और सुविधाएं बेहतर होंगी।

    Hero Image
    नई रेल लाइनों पर रेलवे खर्च करेगा 32 हजार 235 करोड़। प्रतिकात्मक तस्वीर

    दीपक बहल, अंबाला।  भारतीय रेल को आगामी वित्त वर्ष 2025-26 में नई रेल लाइनें बिछाने के लिए बजट पर मंजूरी मिल गई है। नई रेल लाइनों से जहां ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी, यात्रियाें की वेटिंग टिकट का झंझट भी खत्म हो जाएगा। सिर्फ रेल लाइनें ही नहीं बिछेंगी, जबकि डबल लाइनों को लेकर भी खाका तैयार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे को बजट में मिले 2 लाख 65 हजार करोड़ से भी अधिक

    रेलवे को बजट में 2 लाख 65 हजार 200 करोड़ रुपये मिले हैं। इस बजट से रेल यात्रियों की सुविधाओं में जहां इजाफा किया जाना है, वहीं आधारभूत ढांचे को भी अपग्रेड व नया बनाया जाएगा। रेलवे द्वारा खुद को अपग्रेड करने का सीधा फायदा रेल यात्रियों को मिलेगा, जबकि रेलवे की आमदनी में भी इजाफ होगा।

    रेलवे द्वारा इस बजट में इन कार्यों से लोगों को रोजगार के मौके भी उपलब्ध होंगे। रेलवे ने जो अपना खाका तैयार किया है, उसमें अपने पिछले दो वित्तीय वर्षों के बजट का भी आकलन किया है।

    यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी से श्रीनगर तक चलेगी ट्रेन, अंतिम चरण में इंस्पेक्शन; अधिकारियों ने पूरी कर ली सभी जांच

    पिछले बजट के मुकाबले इस बार जो बजट मिला है, वह बढ़ाया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जहां 2 लाख 62 हजार 216.93 करोड़ बजट था, वहीं 2025-26 में 2 लाख 65 हजार 200 करोड़ रुपये किया गया है।

    डिमांड के अनुसार जारी होगा बजट

    रेलवे में लाइनें बिछाने के लिए कई राज्यों के प्रपोजल आए हुए हैं। इन राज्यों में लाइन बिछाने से पहले किया गया सर्वे सबसे महत्वपूर्ण होता है। इसी सर्वे में रेलवे देखता है कि किस जगह लाइन बिछाने से रेलवे की आमदनी, रेल यात्रियों को सुविधाएं और माल ढुलाई पर कितना असर पड़ेगा।

    इसके अनुसार ही बजट जारी किया जाता है। अब रेलवे को जो नई लाइनों का बजट मिला है, उसके अनुसार अलग-अलग जोन को अलॉट होगा, जिसके बाद मंडल स्तर पर नई रेल लाइन बिछाने का काम शुरू होगा।

    इस तरह बिछेंगी नई रेल लाइनें

    नई रेल लाइनें बिछाने के लिए 2023-24 में 37 हजार 702.18 करोड़ रुपये था, वहीं 2024-25 में यह बढ़ाकर 34 हजार 602.75 करोड़ किया गया, लेकिन रिवाइज कर यह आंकड़ा 31 हजार 458.83 करोड़ रुपये गया था। अब 2025-26 में इसे 32 हजार 235.24 करोड़ रुपये किया गया है।

    इसी तरह डबलिंग में 2023-24 में 34 हजार 806.07 करोड़ रुपये था, वहीं 2024-25 में यह 29 हजार 312.19 करोड़ रुपये कर दिया था, जबकि इसे रिवाइज कर 31 हजार 031.86 करोड़ रुपये कर दिया गया था।

    अब 2025-26 में यह बजट 32 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है। गेज कनवर्जन पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4 हजार 487.62 करोड़ रुपये का बजट दिया गया था, वहीं 2024-25 में यह 4 हजार 536.45 करोड़ रुपये किया गया। अब वित्तीय वर्ष 2025-26 इस कार्य के लिए 4 हजार 550 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

    निवेश के लिए इस बार बजट काफी घटा

    रेलवे को जारी किए गए बजट में जहां नई रेल लाइनों को बिछाने आदि का कार्य किया जाएगा, वहीं निवेश के मामले में बजट कम हुआ है। यानी गवर्नमेंट कामर्शियल अंडरटेकिंग, पब्लिक अंडरटेकिंग आदि में रेलवे द्वारा निवेश का बजट कम किया गया है।

    वित्तीय वर्ष 2023-24 की बात करें, तो इस मद के तहत 31 हजार 909.37 करोड़ रुपये का बजट रखा गया, वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह आंकड़ा 27 हजार 570.77 करोड़ रुपये मिले। अब वित्तीय वर्ष 2025-26 में यह बजट 22 हजार 444.33 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- 28 साल का सपना साकार... वंदे भारत से तय करें कश्मीर का सफर; 17 फरवरी को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी