Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्किंग की चिक-चिक से मिलेगी मुक्ति, सेंसर डिस्प्ले दिखाएगा खाली जगह; अंबाला को खास बनाती हैं ऐसी सुविधाएं

    अंबाला कैंट की तीन मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग अब और भी हाई-टेक होने जा रही है। ग्राउंड फ्लोर पर सेंसर डिस्प्ले लगाई जाएगी जो ड्राइवर को बताएगी कि किस तल पर पार्किंग खाली है। इससे समय की बचत होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी। जानिए इस पार्किंग की खासियतें और कैसे ये अंबाला कैंट को दूसरे जिलों से अलग बनाती है।

    By Vinod Joshi Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 24 Mar 2025 10:19 AM (IST)
    Hero Image
    अंबाला कैंट में रेलवे रोड पर बनी तीन मंजिला मल्टी स्टोरी पार्किंग। (फोटो- जागरण)

    विनोद जोशी, अंबाला। अंबाला कैंट में रेलवे रोड पर बनी प्रदेश की एक मात्र हाईटेक तीन मंजिला मल्टी स्टोरी पार्किंग में हाईटेक सुविधा मिलने जा रही है। इससे पहले जो कभी महानगरों में देखने को मिलती थी। अब अंबाला कैंट में यह सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि इस तीन मंजिला पार्किंग में ग्राउंड फ्लोर पर सेंसर डिस्पले लगाई जाएगी। इससे वाहन चालक अगर अपने वाहन को पार्किंग करने के लिए आ रहा है तो डिस्पले बताएगी कि कौन-सी मंजिल पर पार्किंग के लिए जगह खाली है। इससे न केवल समय की बचत होगी और स्मार्ट काम भी होगा।

    ये है पार्किंग की खासियत

    पार्किंग की खासियत इतनी है कि लोग अब ज्यादा संख्या में अपने वाहन इसी बिल्डिंग में खड़े कर रहे हैं। सेंसर डिस्पले के साथ ही दो लिफ्ट भी शुरू होगी। इससे वाहनों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में काफी आसानी होगी।

    तीन मंजिला पार्किंग के अंदर खड़े चार पहिया वाहन। (फोटो- जागरण)

    इस तरह की खास सुविधाएं अंबाला कैंट को दूसरे जिलों से खास बनाती है। यह पार्किंग नगर परिषद के अधीन आती है और दो शिफ्टों में काम होता है। सुबह छह से दोपहर दो बजे तक पहली शिफ्ट व दोपहर दो से रात 10 बजे तक दूसरी शिफ्ट चलती है। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड पार्किंग बिल्डिंग के गेट के बाहर रहते है और इस तरह पार्किंग सुविधा चालू रहती है।

    अनिल विज ने किया था पार्किंग का उद्घाटन

    तीन मंजिला मल्टी स्टोरी पार्किंग को शुरू हुए एक वर्ष बीत चुका है। लेकिन अब भी सड़कों से वाहन हटने का नाम नहीं ले रहे। लोग अपने चार पहिया वाहनों को खड़ा भी कर रहे हैं। अब भी पार्किंग स्थल के आसपास राय मार्केट, सदर बाजार व विजय रतन चौक की सड़कों पर वाहन खड़े हो रहे हैं।

    इससे शाम के समय सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो रही है। मल्टी स्टोरी पार्किंग का उद्घाटन पिछले वर्ष नवंबर में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने किया था।

    हालांकि लोग अपने वाहन खड़े कर रहे है, लेकिन इसके बाद भी काफी वाहन सड़कों पर खड़े किए जा रहे हैं। पार्किंग में ग्राउंड तल पर 300 दो पहिया वाहन, प्रथम व द्वितीय तल पर 350 चार पहिया वाहन खड़े करने की क्षमता है। इससे लोगों को सुविधा होगी।

    जाम के समय यहां होती है सबसे ज्यादा दिक्कतें

    जब वाहन चालक अपने वाहनों को सड़क के डिवाइडर के बीच या फिर सड़क किनारे खड़े करते है तो सड़कें सिकुड़ जाती है। इससे रेलवे रोड रंधावा मार्केट, राय मार्केट, आटो मार्केट एसोसिएशन, गांधी मार्केट एसोसिएशन, सदर बाजार, चौड़ा बाजार, हनुमान मार्केट, बजाजा बाजार सहित विभिन्न बाजार में शाम के समय सबसे ज्यादा ज्यादा परेशानी होती है। सड़कें सिकुड़कर महज 10 फीट चौड़ी ही रह जाती है।

    अंबाला कैंट के राय मार्केट में सड़क किनारे खड़े वाहन। (फोटो- जागरण)

    तीन लाख से ज्यादा की हो रही कमाई

    नप के अधीन आने वाली तीन मंजिला पार्किंग से हर माह तीन लाख रुपये से ज्यादा की कमाई हो रही है। इससे राजस्व में भी काफी बढ़ौतरी हुई है। फिलहाल पार्किंग में दोपहिया वाहनों को छह घंटे खड़ा करने पर 10 रुपये, 24 घंटे खड़ा करने पर 20 रुपये फीस तय की गई है।

    चार पहिया वाहनों को छह घंटे के लिए खड़ा करने पर 20 रुपये व 24 घंटे खड़ा करने पर 40 रुपये फीस तय की गई है। इस तरह मंथली पास के लिए भी फीस तय की गई है। जिसमें दोपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए मंथली फीस 250 रुपये और चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 800 रुपये मंथली फीस तय की गई है।

    लगेंगे सीसीटीवी

    मल्टी स्टोरी पार्किंग में 350 के करीब सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसका कंट्रोल ट्रैफिक पुलिस व नगर परिषद के पास रहेगा। इतना ही नहीं कैमरों को लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि अगले दो माह के अंदर-अंदर कैमरे लग जाएंगे। इसके लिए नप ने प्रयास तेज कर दिए हैं।

    मल्टीलेवल पार्किंग काफी आधुनिक है। इसमें काफी सुधार किया जा रहा है। इस बिल्डिंग में दो लिफ्ट चालू होनी है और एक सेंसर डिस्पले भी लगाई जाएगी। जो वाहन पार्किंग करने वालों को पहले ही बता देगा कि किस मंजिल पर वाहन के लिए पार्किंग खाली है। वहीं सड़कों पर जो अब भी वाहनों को खड़ा कर रहे हैं। उनके लिए मुनादी करवाई जाएगी। इसके लिए पुलिस के साथ तालमेल किया जा रहा है। अगर कोई अपना वाहन सड़क पर खड़ा करता है तो उसका वाहन जब्त भी किया जा सकता है।

    राजेश कुमार, सेक्रेटरी, नगर परिषद, अंबाला कैंट।

    ये भी पढ़ें- विकास की धीमी रफ्तार पर फिर खफा हुए अनिल विज, आज 17 विभागों के अफसरों को करेंगे तलब

    ये भी पढ़ें- कम पैसों में आरामदायक सफर... अंबाला के लोगों को खूब रास आ रही इलेक्ट्रिक बसें, रोडवेज को हुई लाखों में कमाई