कम पैसों में आरामदायक सफर... अंबाला के लोगों को खूब रास आ रही इलेक्ट्रिक बसें, रोडवेज को हुई लाखों में कमाई
अंबाला में इलेक्ट्रिक बसें लोगों को पसंद आ रही हैं। 17 दिनों में ही इन बसों ने 7.43 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की है। 42 हजार से ज्यादा यात्रियों ने इन बसों में सफर किया। बसों की सफलता को देखते हुए नए रूट प्लान की भी तैयारियां की जा रही हैं। रोडवेज के जीएम अश्वनी डोगरा ने बताया कि बेहतर सुविधा के लिए हर गतिविधि पर नजर है।
विनोद जोशी, अंबाला। जिला में पांच इलेक्ट्रिक बसें जनवरी माह में शुरू हुईं जिसके बाद से अंबालावासियों को यह बसें खूब रास आ रही हैं। इतना ही नहीं, कमाई के मामले में प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। मार्च माह में 17 दिनों में 7.43 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली। इस दौरान 42 हजार 88 यात्रियों ने सफर किया है।
रोडवेज की आमदनी में बढ़ोतरी
इस तरह रोडवेज की आमदनी में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही लोगों को कम रुपयों में आरामदायक सफर मिल रहा है। सभी इलेक्ट्रिक बसें खासकर अंबाला शहर से कैंट वाया अस्पताल के बीच चल रही है और जो लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो रही है। यह बसें रोजाना एक हजार किलोमीटर से अधिक चल रही है।
नए रूट प्लान की तैयारियां
इस माह अब तक यह बसें 17110.3 किलोमीटर चल चुकी है। इससे काफी अच्छी आमदनी हो रही है। इस तरह इन बसों से अधिक कमाई के लिए नए रूट प्लान की भी तैयारियां की जा रही है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ हो सके। इन बसों निगरानी के लिए रोडवेज जीएम ने स्पेशल स्टाफ की ड्यूटी लगाई हुई है, ताकि समय पर बसों का संचालन हो सके। इतना ही नहीं इन बसों में लगे सीसीटीवी के जरिए कंट्रोल से नजर रखी जाती है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के लोगों की लगी लॉटरी, मकान बनाने के लिए गरीबों के एकाउंट में आएंगे 150 करोड़ रुपये; CM सैनी ने बताई तारीख
एक मार्च से अब तक इतनी चली बसें :
तिथि इतने किमी. चली यात्रियों की संख्या इतनी हुई कमाई
एक मार्च 1097.6 2293 41647
दो मार्च 1067.5 2538 41906
तीन मार्च 1068.1 3146 56784
चार मार्च 1074.5 2879 47331
पांच मार्च 1077.6 3231 48429
छह मार्च 1077.6 3171 53894
सात मार्च 1046.6 2811 42935
आठ मार्च 1069.6 2554 40994
नौ मार्च 1071.7 2149 40547
10 मार्च 1077.8 2834 47123
11 मार्च 1079.8 2515 43859
12 मार्च 1035.2 2766 43290
13 मार्च 1129.3 2692 55441
15 मार्च 985.1 2084 31965
16 मार्च 1033.7 2297 42984
17 मार्च 118.6 2128 64600
कुल 17110.3 42088 743729
अंबाला रोडवेज के जीएम अश्वनी डोगरा ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इलेक्ट्रिक बसों में ज्यादातर लोग सफर कर रहे हैं और यह आमदनी के हिसाब से भी काफी फायदेमंद है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बसों से अच्छी कमाई हो रही है। प्रदेश में हमारा डिपो दूसरे स्थान पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।