Haryana के AAP अध्यक्ष बोले राज्य सरकार के कार्यालयों में 11,200 फाइलें लंबित, मीडिया में साझा किया ब्यौरा
आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में सरकारी कामकाज को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया कि 11200 से ऊपर सरकारी फाइलें पेंडिंग पड़ी हैं इनमें 7300 फाइलें 300 से ज्यादा दिन से पेंडिंग पड़ी हैं। सुशील गुप्ता ने कहा कि राज्य के सरकारी कार्यालयों में कई माह से कोई काम नहीं हो रहा।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। AAP President On Pending Files In Haryana Govt Offices: आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ. सुशील गुप्ता (Haryana AAP President Dr Sushil Gupta) ने कहा कि हरियाणा में सरकारी काम ठप पड़ा है। 11,200 से ऊपर सरकारी फाइलें पेंडिंग पड़ी हैं, इनमें 7300 फाइलें 300 से ज्यादा दिन से पेंडिंग पड़ी हैं।
सुशील गुप्ता ने कहा कि राज्य के सरकारी कार्यालयों में कई माह से कोई काम नहीं हो रहा। इनमें 55 प्रतिशत से ज्यादा 2000 फाइलें मुख्यमंत्री कार्यालय की हैं, जबकि दो हजार से ज्यादा फाइलें गृह मंत्री अनिल विज के कार्यालयों की हैं। 1200 फाइलें उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विभागों से संबंधित हैं, जो लंबित पड़ी हैं।
फाइलो को लगे हैं लंबे ढेर
चंडीगढ़ में एक बयान जारी कर डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभागों में काम नहीं हो रहे हैं। वहां फाइलों के लंबे ढेर लगे हुए हैं। हरियाणा के भाजपा नेता दूसरे प्रदेश के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। अफसर सरकार पर हावी हो चुके हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं।
मंत्रियों की बात बिल्कुल नहीं सुनी जा रही है। डॉ. सुशील ने कहा कि अधिकारियों द्वारा फाइलों के अटकाने से हरियाणा में कामकाज ठप हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- NPA बंद नहीं करेगी पंजाब सरकार, चलाएगी पे-क्लीनिक; स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह के साथ खास बातचीत
प्रदेश अध्यक्ष ने फाइलों का ब्योरा मीडिया में किया साझा
प्रदेश अध्यक्ष ने विभागवार फाइलों का ब्योरा मीडिया में साझा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 850 फाइलें स्वास्थ्य विभाग, 835 फाइलें वित्त विभाग, 660 फाइलें गृह विभाग, मेडिकल और एजुकेशन डिपार्टमेंट में 506 फाइलें, टाउन कंट्री प्लानिंग में 512 फाइलें, इरीगेशन डिपार्टमेंट में 568 फाइलें, रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट में 301 फाइलें अटकी हुई हैं।
पीडब्लूडी में 401 फाइलें, सिविल एविएशन में 121 फाइलें, फूड एंड सप्लाई में 160 और इंडस्ट्रीज़ डिपार्टमेंट में 232 फाइलें पेंडिंग पड़ी हैं। डॉ. सुशील ने कहा कि अफसरों का हरियाणा सरकार पर पूरी तरह से कब्ज़ा हो गया है।सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।