पहले महिला को करवाया किडनैप, फिर गन प्वाइंट पर पति से करवाया रेप; अंबाला में दिल दहला देने वाली घटना
हरियाणा (Haryana Crime) के अंबाला में एक महिला के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। महिला का अपहरण कर उसे गन प्वाइंट पर दुष्कर्म का शिकार बनाया गया। इतना ही नहीं आरोपितों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 12 लाख 40 हजार रुपये भी ऐंठ लिए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, मुलाना (अंबाला)। हरियाणा (Haryana Crime) के अंबाला (Ambala News) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला का अपहरण करने और फिर गन प्वाइंट पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
इतना ही नहीं, इस मामले में आरोपितों ने वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर 12 लाख 40 हजार रुपये की रकम भी ऐंठ ली। इस संबंध में थाना मुलाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईटी एक्ट, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
बस से उतरते ही महिला को कर लिया किडनैप
बता दें कि पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह जून 2024 को अपने निजी काम से सहारनपुर गई थी। जब वह काम निपटाकर वापस अपने घर आ रही थी तो दोसड़का चौक पर बस से उतरी। शाम करीब साढ़े छह बजे कार आकर रुकी, जिसमें चार लोग सवार थे। कार सवारों ने उसका किडनैप किया और रादौर (Haryana Crime News) में एक व्यक्ति के घर ले आए।
यह भी पढ़ें- एक साल पहले दुष्कर्म, ढाई लाख देकर कराया मुंह बंद... फिर युवती की मां पर डाली गंदी नजर; मामले का ऐसे हुआ पर्दाफाश
यहां पर एक महिला और पुरुष थे। इस घर में मौजूद महिला ने कहा कि वह जो कहेगी पीड़िता को वह करना पड़ेगा। पीड़िता ने जब विरोध किया, तो आरोपित महिला ने गन निकाल ली।
इसके बाद आरोपित महिला ने उसे गन प्वाइंट पर ले लिया, फिर आरोपित महिला के पति ने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपित महिला ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली। इसके बाद पीड़िता किसी तरह अपने घर आ गई।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 12 लाख रुपये भी ऐंठे
इतना ही नहीं, इसके बाद आरोपितों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित महिला से रुपये मांगने शुरू कर दिए। इसी डर के चलते पीड़िता ने 12 लाख 40 हजार रुपये आरोपितों को दे दिए। इसके बाद आरोपितों ने और रुपये मांगने शुरू कर दिए, तो पीड़िता ने इनकार कर दिया।
इसके बाद आरोपितों ने उसकी अश्लील वीडियो उसके रिश्तेदारों के पास भेजकर उसे बदनाम करना शुरू कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में मुजफ्फरनगर की युवती से दुष्कर्म, यकीन दिलाने को पीड़िता ने खुद घटना का वीडियो बना घरवालों को भेजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।