एक साल पहले दुष्कर्म, ढाई लाख देकर कराया मुंह बंद... फिर युवती की मां पर डाली गंदी नजर; मामले का ऐसे हुआ पर्दाफाश
हापुड़ के एक गांव में छह महीने पहले एक युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था। आरोपी ने उसका वीडियो भी बनाया और फिर पंचायत में पीड़िता के परिवार को 2.50 लाख रुपये देकर चुप करा दिया। शादी के बाद आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो पीड़िता के पति को भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया। अब आरोपी पैसे वापस मांग रहा है। पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव में करीब छह महीने पहले एक आरोपित ने खेत में काम कर रही युवती से दुष्कर्म किया।
आपत्तिजनक स्थिति में उसका वीडियो भी बनाया। युवती के शिकायत करने पर इस मामले में गांव में हुई पंचायत में दुष्कर्म पीड़िता के परिवार का मुंह 2.50 लाख रुपए देकर बंद कर दिया गया।
शादी के बाद रिश्ता भी तुड़वाया
इस फैसले में जिला पंचायत की सदस्या व उसके पति भी शामिल रहे। शादी के बाद आरोपित ने दुष्कर्म पीड़िता के पति को उसका वीडियो भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया।
इतना ही नहीं फैसले में दिए गए 2.50 लाख रुपयाें को उधार बताकर वापस देने के लिए नोटिस भेज दिया। आरोपितों ने पीड़िता की माता के कपड़े भी फाड़ दिए। मामले में एसपी के आदेश पर पांच नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एक साल पहले किया गया था रेप
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना हाफिजपुर के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले गांव उबारपुर के पवन ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपित ने आपत्तिजनक स्थिति में बेटी का वीडियो भी बनाया।
घर आकर युवती ने अपने स्वजन को जानकारी दी। मामले में पीड़ित ने आरोपित के स्वजन से शिकायत की। जिसके बाद गांव में दोनों पक्षों के लोगों की मौजूदगी में पंचायत हुई।
पंचायत में आरोपित पक्ष के रविंद्र, चीकू उर्फ चिकू, गुड्डू और अशोक ने दबाव बनाकर ढ़ाई लाख रुपए में फैसला करा दिया गया।
पीड़ित को दी थी जान से मारने की धमकी
आरोपितों ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर, मामले की शिकायत पुलिस से की तो उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा। भयभीत होकर पीड़ित ने इज्जत की खातिर बात को दबा लिया।
घटना के कुछ दिन बाद बेटी की शादी कर दी। इसके बाद आरोपित ने दुष्कर्म की वीडियो पुत्री के पति को भेज दिया। जिससे उसका रिश्ता टूट गया।
आरोपितों ने अपने ढाई लाख रुपये वापस लेने के लिए नोटिस दे दिया है। तीन फरवरी को आरोपित पक्ष के लोगों ने उसकी पत्नी के के कपड़े फाड़ दिए।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।