Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंक्रीट की दीवार फिर तैयार, लोहे की जाली और मजबूत... शंभू बॉर्डर पर फिर होगा जवान Vs किसान; कैसी है कल की तैयारी?

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 09:52 PM (IST)

    Farmers Protest एक दिन बाद रविवार को फिर से किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। दरअसल बीते शुक्रवार किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) ने कहा कि रविवार को 12 बजे फिर से किसान दिल्ली कूच करेंगे उन्होंने एक दिन केंद्र के साथ बातचीत के लिए रखा। रविवार को मार्च को देखते हुए सुरक्षाबलों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं।

    Hero Image
    शंभू बॉर्डर पर किसान और जवान एक साथ (एजेंसी फोटो)

    दीपक बहल, अंबाला। हरियाणा-पंजाब सीमा पर शंभू बॉर्डर से रविवार को एक बार फिर किसानों ने दिल्ली कूच का एलान कर दिया है। शुक्रवार को हालात तनावपूर्ण हो गए थे और किसानों ने बेरिकेड्स और कंटीली तारें उखाड़ फेंकी जिसके चलते अब सीधे कंक्रीट की दीवार तक पहुंचना आसान हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में शनिवार को हरियाणा पुलिस ने कंक्रीट की दीवार पर बनी जाली को और मजबूत किया। यह जालियां क्षतिग्रस्त भी हो गई थी जिन्हें बिल्डिंग के सहारे दुरुस्त कराया गया। अब बेरिकेड्स टूट चुके हैं और कंक्रीट की दीवार तक पहुंचने से ही हरियाणा पुलिस को किसानों को रोकना चुनौती रहेगा।

    हालांकि, पुलिस ने पानी की बौछार कर ट्रायल भी किया। माना जा रहा है कि रविवार को पुलिस पानी की बौछार कर ही किसानों को रोकेगी क्योंकि पुलिस और किसानों की राह के बीच लगाए गए सुरक्षा कवच सारे किसान हटा चुके हैं।

    अब किसान और पुलिस का आमना-सामना न हो इसलिए इसे टालने और दिल्ली कूच रोकने के लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस का तर्क है कि किसानों को दिल्ली जाने की कोई अनुमति नहीं है। मामला सुप्रीम कोर्ट में भी विचाराधीन है। इसी आधार पर हरियाणा पुलिस अब किसानों को पैदल जाने से भी रोक रही है।

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: 10 महीनों का संघर्ष, मौत का भी भय नहीं... अब किन मांगों की जिद पर 'दिल्ली कूच' के लिए अड़े किसान

    दूसरी ओर किसान नेताओं का कहना है कि अब वह बिना ट्रैक्टर-ट्रालियों के रवाना हो रहे हैं लेकिन 101 किसानों को भी रोका जा रहा है। रविवार को पुलिस ने अपने पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वह तैयार रहें।

    क्षतिग्रस्त ग्रिलों को वेल्डिंग किया गया

    शुक्रवार को किसान बेरिकेड्स तोड़ते हुए पुलिस की बनाई गई कंक्रीटकी दीवार तक पहुंच गए थे। ऐसे में कंक्रीटकी दीवार पर बनी लोहे की ग्रिल को भी लोहे की जंजीरों से नीचे गिराने का प्रयास किया गया।

    ऐसे में कुछ ग्रिल भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। ऐसे में शनिवार को उनके लोहे की वेल्डिंग से मजबूत किया गया। किसानों द्वारा जो कंटीली तारें और बेरिकेड्स तोड़े हैं कुछ तो घग्गर नदी में गिरे पड़े हैं और कुछ पंजाब क्षेत्र में हैं।

    शनिवार को रही शांति, रविवार को फिर एकत्र होंगे किसान

    हरियाणा सीमा पर पिछले दस माह की तरह हरियाणा पुलिस और फोर्स डटी हुई है। दूसरी ओर पंजाब सीमा पर किसान दिल्ली जाने को लेकर तैयार हैं। शनिवार को शंभू बॉर्डर पर किसानों की संख्या काफी कम थी और शांति बनी थी।

    रविवार को एक बार फिर किसान यहां पर एकत्र होंगे और 12 बजे दिल्ली कूच को लेकर तैयार रहेंगे। इस ऐलान के बाद हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई है और अब अपने बंदोबस्त और मजबूत करेगी।

    किसानों को उद्घोषणा के माध्यम से कंक्रीट की दीवार तक पहुंचने को रोकने का प्रयास किया जाएगा। यदि हालात बेकाबू होते दिखे तो पुलिस को पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले दागने पड़ सकते हैं।

    वाटर कैनन की भी तैयारी

    किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान को लेकर पुलिस द्वारा अपनी तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले सहित अन्य व्यवस्था की हुई हैं। बता दें 13 फरवरी को भी शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के पास आते ही किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे। इसके अलावा पानी की बौछार भी की गई थी। अब दोबारा से किसानों को रोकने के लिए पुलिस के कड़े इंतजाम हैं।

    यह भी पढ़ें- MSP पर फसलों की खरीद, फिर क्या गारंटी चाहिए? EVM और किसान आंदोलन पर क्या बोले CM नायब सैनी, पढ़िए खास Interview