कहीं उग्र न हो जाए आंदोलन... हरियाणा सरकार की अचानक क्यों बढ़ी चिंता? डल्लेवाल की सेहत पर पंजाब को लिखा लेटर
Haryana-Punjab Farmers Protest हरियाणा के खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) पर 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही है। किसानों के उग्र होने की आशंका के चलते जींद और अंबाला के उपायुक्तों ने संगरूर के उपायुक्त को पत्र लिखकर डल्लेवाल को तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने को कहा है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा के जींद के अंतर्गत खनौरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से आमरण अनशन पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjeet Singh Dallewal) के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट से प्रदेश सरकार चौकन्नी हो गई है।
डल्लेवाल के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट से किसानों के उग्र होने की आशंका है। इसे देखते हुए जींद और अंबाला के उपायुक्ताें ने किसान नेता को तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के लिए संगरूर (Sangroor News) के उपायुक्त को पत्र लिखा है।
उपायुक्तों की ओर से लिखे पत्रों में कहा गया है कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं द्वारा 13 फरवरी से अंबाला के पास शंभू बॉर्डर (Shabhu Border) और जींद के पास खनौरी बॉर्डर पर दिल्ली कूच (Farmers Delhi March Latest Update) को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
फोटो कैप्शन: शंभू बॉर्डर पर अलाव के पास बैठे कुछ लोग
सुप्रीम कोर्ट ने बनाई है कमेटी
इस आंदोलन के संबंध में उच्चतम न्यायालय में भी स्पेशल लीव अपील विचाराधीन है, जिसके आधार पर उच्चतम न्यायालय ने एक कमेटी भी बनाई हुई है।
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: 16 दिसंबर को ट्रैक्टर मार्च, 18 को रेल रोको आंदोलन... मांगों को लेकर किसानों का तेज हुआ विरोध
परंतु संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं द्वारा 6 दिसंबर को पैदल जत्थों के रूप में शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच का एलान किया गया। अब 14 दिसंबर को दिल्ली कूच करने को लेकर शंभू बॉर्डर पर अधिकाधिक किसानों को एकत्रित होने के लिए आह्वान किया जा रहा है।
डल्लेवाल का वजन काफी कम हुआ
उपायुक्तों ने पत्र में लिखा है कि अपनी मांगों को लेकर जगजीत सिंह डल्लेवाल (संयुक्त किसान मोर्चा) द्वारा खनौरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से आमरण अनशन किया जा रहा है। किसान नेताओं द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का वजन काफी कम हो गया है और स्वास्थ्य में गिरावट आई है।
इसी को देखते हुए उचित चिकित्सा सुविधा तुरंत प्रभाव से उपलब्ध करवाई जाए। सभी आवश्यक कार्रवाई करें ताकि शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन पर इसका कोई दुष्प्रभाव न पड़े और अंबाला तथा जींद जिलों में कानून एवं व्यवस्था बनी रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।