Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: 16 दिसंबर को ट्रैक्टर मार्च, 18 को रेल रोको आंदोलन... मांगों को लेकर किसानों का तेज हुआ विरोध

    Farmers Protest खनौरी बॉर्डर पर 17 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjeet Singh Dallewal) की तबीयत बिगड़ती जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। किसानों ने आंदोलन को और तेज करने का एलान किया है। शुक्रवार को देशभर में किसान (Farmers Protest Update) केंद्र व राज्य सरकारों के पुतले जलाएंगे।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 12 Dec 2024 09:54 PM (IST)
    Hero Image
    16 दिसंबर को किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, संगरूर। खनौरी बॉर्डर पर 17 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर- राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने वीरवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से हस्ताक्षरयुक्त पत्र लिखा। 

    डल्लेवाल के इस पत्र के बाद किसानों ने भी आंदोलन को और तेज करने की घोषणा कर दी। अब शुक्रवार को देश भर में किसान केंद्र व राज्य सरकारों के पुतले जलाएंगे। इसी दिन राकेश टिकैत सहित संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बड़े नेता भी खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मुलाकात करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोर्चे के दस माह पूरे होने पर शंभू बॉर्डर पर भी शुक्रवार को बड़ा आयोजन करने का एलान किया गया है। अगले दिन 14 दिसंबर को शंभू बार्डर से किसानों का जत्था दिल्ली कूच करेगा।

    16 दिसंबर को देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा और 18 दिसंबर को पंजाब को छोड़ सभी राज्यों में ट्रेनें रोककर रेल यातायात जाम किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत, किडनी-लिवर हुए कमजोर; हार्ट अटैक का बढ़ा खतरा

    हालत बिगड़ी किडनी-लीवर फेल होने व हृदयघात का खतरा

    डल्लेवाल ने इंटरनेट मीडिया के जरिये लोगों से भी अपील की कि अब नहीं तो फिर कब...। किसान परिवारों में से कम से कम एक सदस्य अवश्य खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे, ताकि आंदोलन को मजबूत किया जा सके।

    डल्लेवाल की सेहत की देखरेख भाकियू समर्थक डॉ. स्वैमान की टीम कर रही है। वीरवार को उनकी टीम के डॉ. करण जटवानी अमेरिका से खनौरी बॉर्डर पहुंचे।

    उन्होंने बताया कि ज्यादा दिन भूखा रहने के कारण उनका शरीर ही उनके शरीर को खाने लगा है। उनका साढ़े 12 किलो से अधिक भार कम हो गया है। किसी भी समय किडनी व लीवर फेल हो सकता है। हृदयघात की भी संभावना बढ़ती जा रही है। अब उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है। अन्यथा किसी भी समय स्थिति बिगड़ सकती है।

    13 दिसंबर को गांव-गांव जलाए जाएंगे राज्य सरकारों के पुतले

    किसान नेता लखविंदर सिंह औलख व हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने भी एलान किया कि डल्लेवाल के खून से हस्ताक्षरयुक्त पत्र को पीएम को भेजा जाएगा। 13 दिसंबर को देश भर के किसान गांव-गांव में केंद्र व राज्य सरकारों के पुतले जलाएंगे।

    खनौरी बॉर्डर पर केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री, हरियाणा व पंजाब के सीएम के पुतले जलाए जाएंगे। 16 दिसंबर को जिला व तहसील स्तरीय पर देशभर में निकलने वाले ट्रैक्टर मार्च के दौरान हर ट्रैक्टर पर डल्लेवाल की फोटो होगी। 

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: 'हठ छोड़कर किसानों से बात करे सरकार...', आंदोलन के बीच सरकार को भूपेंद्र हुड्डा का सुझाव