Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामूहिक दुष्कर्म के फरार पांच आरोपियों को परिवार ने पुलिस को सौंपा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Mar 2017 10:18 AM (IST)

    अंबाला से ले जाकर युवती से सामूहिक दुष्‍कर्म के आरोपियों को उनके परिवार वालाें ने ही पुलिस को सौंप दिया। युवती पंजाब के बठिंडा में बेहोशी की हालत में मिली थी।

    सामूहिक दुष्कर्म के फरार पांच आरोपियों को परिवार ने पुलिस को सौंपा

    जेएनएन, अंबाला शहर। शादी का झांसा देकर अंबाला शहर से एक युवती को अगवा कर सिरसा में सामूहिक दुष्कर्म के करने के आरोपियों को उनके परिवार वालों ने पुलिस को सौंप दिया है। आरोपियों में दो महिलाएं भी हैं। युवती फरीदाबाद की रहने वाली है और अंबाला में काम करती है। बीते 10 मार्च की रात वह गायब हो गई थी और बाद में पंजाब के बठिाडा में बेहोशी की हालत में मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक युवती की फेसबुक पर नरेश उर्फ सूरज से दोस्ती हुई और फिर नरेश ने उससे शादी की बात कही। इसके बाद घटना की रात युवती नकदी व जेवर लेकर आ गई। वे आटो में बैठकर छावनी, उसके बाद ट्रेन से सिरसा पहुंचे। नरेश उसे अपने जीजा नरेंद्र के घर छोड़कर उसी कॉलोनी में ही कुछ दूरी पर स्थित अपने घर चला गया।

    यह भी पढ़ें: महिला के घर में घुसा युवक, अश्लील हरकतों के बाद करने लगा दुष्कर्म का प्रयास

    आरोप है कि नरेंद्र ने उसे सिरदर्द की दवा दी, जिससे वह बेहोश हो गई। उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसी दिन देर रात नरेश कुमार उसे अपने घर ले गया, वहां उसने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। हालांकि वह सिरसा से बठिंडा कैसे पहुंची, अभी तक पुलिस इसका जवाब नहीं तलाश कर पाई है।

    गिरफ्तार अभियुक्तों में सिरसा निवासी पूरव, नरेश कुमार, राधा, नरेंद्र कुमार व पूजा शामिल हैं। 15 मार्च को भी पुलिस ने सिरसा में दबिश दी थी लेकिन अभियुक्त हाथ नहीं लगे थे। तब उनके परिवारों ने सहयोग का आश्वासन दिया था। सभी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

    यह भी पढ़ें: मोहाली में कार में रखे सूटकेस में मिला कांग्रेस नेता के रिश्तेदार का शव

    केवल नरेश कुमार व उसके जीजा नरेंद्र कुमार को दो दिन के पुलिस रिमांड पर मांगा गया। तर्क दिया गया कि वारदात के समय छीनी गई 50 हजार की नकदी व जेवरात बरामद किए जाने है। अदालत ने एक दिन का पुलिस रिमांड स्वीकृत कर अन्य तीनों को जेल भेज दिया।