Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut: कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर सीएम नायब सैनी और मनोहर लाल ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'दोषी पर होगी कार्रवाई'

    चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut Slap) के सीआईएसएफ महिला जवान द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर हरियाणा सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) और पूर्व सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना को अगर सुरक्षा में लगे हुए व्यक्ति ही अंजाम देते हैं यह सही नहीं है। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

    By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Thu, 06 Jun 2024 08:14 PM (IST)
    Hero Image
    कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर सीएम नायब सैनी और मनोहर लाल ने दी प्रतिक्रिया।

    जागरण संवाददाता, अंबाला। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस कंगना रनौत के सीआईएसएफ जवान द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद हरियाणा सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम नायब सैनी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, जो भी दोषी हैं उस पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, सीआईएसएफ महिला जवान को निलंबित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी प्रतिक्रिया

    कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान कथित तौर पर CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उसकी जांच चल रही है और जांच में जो भी दोषी है, उस पर कार्रवाई होगी। इस प्रकार की घटना को अगर सुरक्षा में लगे हुए व्यक्ति ही अंजाम देते हैं, यह सही नहीं है। जो भी हुआ वह गलत हुआ।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: INLD-JJP के सिर पर मंडराया खतरा, अब विस चुनाव में दांव पर लगी साख; नहीं खुला खाता तो होगी मान्यता रद

    पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रतिक्रिया

    कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मनोहर लाल ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, क्योंकि सुरक्षा कर्मियों का काम सुरक्षा करना होता है, इन्हें अपना काम करना चाहिए था। जन भावनाओं के विषय से उनका सरोकार नहीं होना चाहिए था।

    ये भी पढ़ें: Char Dham Yatra: चार धाम तीर्थयात्रियों की हेल्थ पर नजर रखने के लिए बनाया ई-स्वास्थ्य धाम एप, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

    बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान द्वारा एक्ट्रेस कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया गया। एयरपोर्ट लाउंज में सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना और सीआईएसएफ के बीच बहस हो गई। यह बहस कंगना की ओर से किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयानों को लेकर हुई। सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर कंगना के बयानों से नाराज थीं, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।