Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambala News: धीन के तालाब में गंदगी का ढेर, पशु अस्पताल भी जर्जर

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 09:29 AM (IST)

    हरियाणा के अंबाला स्थित गांव धीन में समस्‍याओं का अंबार है। यहां तालाबों में गंदगी का ढेर जमा हुआ है। वहीं पशु अस्‍पताल भी जर्जर हालत में है। करीब दस ...और पढ़ें

    Hero Image
    धीन के तालाब में गंदगी का ढेर, पशु अस्पताल भी जर्जर

    संवाद सहयोगी, मुलाना : नेशनल हाईवे 344 के पास बसे करीब 10 हजार आबादी वाले गांव धीन में समस्याओं का अंबार है। लेकिन लोगों नई पंचायत से ये उम्मीदें हैं कि नई पंचायत किस हद तक गांव की समस्याओं को दूर करेगी और पंचायती चुनावों में किए चुनावी वादों पर कितना खरा उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kurukshetra: अधिक ब्याज दिलाने का झांसा देकर 50 लाख की धोखाधड़ी करने की आरोपित महिला गिरफ्तार

    यदि गांव में समस्याओं की बात कि जाए तो गांव में बना सामुदायिक भवन अभी तक अधूरा पड़ा है। वहां न तो लाइटों की व्यवस्था व न ही भवन तक जाने का पक्का है। उल्लेखनीय है कि नवंबर 2014 को राज्य सभा सदस्य बनीं कुमारी सैलजा ने इस गांव को आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था। विकास के लिए ग्रांट का इंतजार रहा, लेकिन कुछ नहीं हो पाया।

    व्यायामशाला के बदतर हालात

    धीन गांव में करीब 19 लाख की लागत से 1.5 एकड़ में लोगों को निरोग रखने के उद्देश्य से बनाई गई व्यायामशाला प्रशासनिक अनदेखी के कारण अपने हालातों पर आंसू बहा रही है। हालात ये है कि व्यायामशाला बारिश के समय तालाब में तब्दील हो जाती है। यहां लगे झुले भी टूट चुके है। अब यहां पर कोई व्यक्ति आता-जाता नहीं है।

    तालाब अवैध कब्जे व गंदगी से अटा, पार्क नहीं बना

    गांव में नेशनल हाईवे किनारे तालाब अवैध कब्जों व गंदगी से अटा हुआ है। इसकी लंबे समय से सफाई तक नही हुई है। इस पार्क में आदर्श सासंद ग्राम योजना के तहत सुंदर पार्क बनाने का दावा किया गया था लेकिन पार्क बनाना तो दूर तालाब की सफाई तक नहीं हुई।

    पशु चिकित्सालय की छत गिरने का भय रहता है

    गांव धीन स्थित पशु चिकित्सालय का करीब 50 साल पुराना भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। भवन की छत से प्लास्टर उखड़ कर गिरने लगा है। ऐसे में यहा कार्यरत चिकित्सक व अन्य कर्मी भय के साये में अपनी नौकरी कर रहे है। उन्हें कार्य करते समय छत गिरने का भय सताता रहता है । हालात इतने बदतर है कि यहां की चारदीवारी तक गिर चुकी है ।

    Haryana Crime: सांपला में जमानत पर आए झज्जर के युवक की गोली मारकर हत्या, गली में मिला शव

    गांव में समस्याएं तो हैं। व्यायामशाला पर लाखों रूपए खर्च किए गए, लेकिन उसके रखरखाव में प्रशासन द्वारा अनदेखी बरती जा रही है। इससे उसके हालात बदतर हो गए है। प्रशासन को कार्यों का अपडेट लेते रहना चाहिए। -अनिल कुमार, ग्रामीण

    मैं हाल ही में सरपंच चुना गया हूं। गांव में जो भी पंचायत स्तर के विकास कार्य हैं, उन्हें कराने का प्रयास किया जाएगा। लोगों की समस्याएं प्राथमिकता से हल करने का प्रयास रहेगा। -सतविंद्र सिंह, सरपंच

    आदर्श सांसद योजना तो हमारे गांव के लिए छलावा ही साबित हुई है। गांव में नई पंचायत का चयन हो चुका है। उम्मीद है कि गांव में विकास होगा। ताकि गांव की सभी समस्याएं दूर हो। -दिनेश चौधरी, ग्रामीण