Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kurukshetra: अधिक ब्याज दिलाने का झांसा देकर 50 लाख की धोखाधड़ी करने की आरोपित महिला गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 07:34 AM (IST)

    हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अधिक ब्‍याज दिलाने का झांसा देकर 50 लाख की धोखाधड़ी करने वाली आरोपित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सेवानिवृत कर्मच ...और पढ़ें

    Hero Image
    अधिक ब्याज दिलाने का झांसा देकर 50 लाख की धोखाधड़ी करने की आरोपित महिला गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : साइबर थाना पुलिस ने अधिक ब्याज दिलाने के नाम पर कंपनी में पैसे लगवा कर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला दिल्ली के सुभाष नगर निवासी कामनी से एक लाख रुपये की नकदी व वारदात में प्रयोग किए दो मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि शाहाबाद के गांव चनारथल निवासी प्रीतपाल सिंह ने 13 जनवरी को साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सेवानिवृत कर्मचारी है। उसके फोन पर सोनिया अग्रवाल नाम की महिला ने फोन करके कहा कि वह एचडीएफसी बैंक की अधिकारी है।

    Haryana News: किसानों ने गेट पर जड़ा ताला, गन्ना खत्म होने पर मिल बंद

    यदि वह उसके कहने से कंपनी में पैसा लगाते हैं तो उनको काफी मुनाफा होगा। उसने महिला के बताए अनुसार कंपनी में 15 लाख रुपये लगा दिए। उसके बाद आकांक्षा वर्मा व प्रमोद माथुर ने उसे फोन करके कहा कि उनकी फाइल अब हमारे पास आ चुकी है तथा आपको लगभग 44 लाख रुपये मिलने हैं।

    उसके बाद अंजली माथुर, राहुल शर्मा, ओम प्रकाश राठौर व निर्मला जैन ने उसको फोन करके उस कंपनी के खाते में लगभग 10 लाख रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद योगेश दीक्षति, संतोष आचार्य व कोदार ने उससे फोन पर बातचीत करनी शुरू कर दी और कंपनी के खाते में लगभग सात लाख रुपये जमा कराए। उसके बाद अनीता शर्मा उसके फोन पर बातचीत कर रही है तथा उसने भी कंपनी के खाते में लगभग चार लाख 50 हजार रुपये जमा कराए हैं।

    आरोपितों ने मिलकर कंपनी के नाम पर उससे लगभग 50 लाख रुपये हड़प लिए। बाद में राशि देने से इंकार कर दिया और राशि मांगने पर धमकी दी। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थाना प्रभारी राजीव कुमार ने की। साइबर थाना पुलिस प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार, ईशम सिंह, राजेश कुमार व महिला सिपाही निधि की टीम ने मामले में कार्रवाई कर आरोपित महिला दिल्ली के सुभाष मोहल्ला निवासी कामिनी को गिरफ्तार किया। आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    सतर्कता और सावधानी बरतने में ही बचाव : राजीव कुमार

    साइबर थाना पुलिस प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि आरोपित किसी भी माध्यम से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का डाटा एकत्रित कर लेते हैं। डाटे के अनुसार सेवानिवृत्त कर्मचारी पर फोन के माध्यम से संपर्क करके उसके पैसे पर ज्यादा ब्याज या ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर किसी कंपनी में पैसा लगाने का आफर देते हैं।

    Weather News: दोपहर बाद छाए बादल, ठिठुरन बढ़ी, बाजारों में लगी गर्म कपड़ों की सेल

    निरीक्षक राजीव कुमार ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति से फोन पर अपना पैसा निवेश करने की जल्दबाजी न करें। पैसा निवेश करने से पहले अपने स्वजनों व अन्य साथियों से विचार करने बाद ही कोई निर्णय लें। मोबाइल फोन पर इस तरह से पैसा निवेश कराने वाले ठग हो सकते है, इसलिए सतर्कता और सावधानी में ही बचाव है।