नई दिल्ली, एजेंसी। Gujarat Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि खासकर युवाओं और पहली बार मतदान /Vote) करने वालों के बीच गुजरात में आगामी राज्य चुनावों में रिकॉर्ड मतदान होगा।
बता दें कि 21 नवंबर (सोमवार) को जामनगर शाही परिवार के वंशज जाम साहब शत्रुशल्या सिंहजी (Shatrushalya Singhji) ने डिप्टी कलेक्टर और अन्य चुनाव अधिकारियों की उपस्थिति में अपने आवास पर गुजरात चुनाव के लिए मतदान किया था। इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने ये टिप्पणी की है।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने गुजरात में पीआईबी के एक ट्वीट को टैग करते हुए कहा, "मैं जाम साहब शत्रुसल्या सिंहजी की सराहना करता हूं।' मुझे उम्मीद है कि खासकर युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के बीच गुजरात में रिकॉर्ड मतदान होगा"।
21 नवंबर को पोस्ट किए गए पीआईबी के ट्वीट में कहा गया था कि "जामनगर के जाम साहब नामदार महाराजा शत्रुशल्य सिंहजी ने डिप्टी कलेक्टर और अन्य चुनाव अधिकारियों की उपस्थिति में अपने आवास पर अपना वोट डाला।" इसी के साथ जाम साहब ने गुजरात के नागरिकों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील भी की है। बता दें कि 182 विधानसभा सीट के लिए गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होंगे।
अल्पेश, हार्दिक और जिग्नेश की प्रतिष्ठा दांव पर, 2022 के नतीजे तय करेंगे तीनों का राजनीतिक भविष्य
गुजरात में बुधवार को पीएम मोदी की 4 जगहों पर जनसभाएं
गुजरात में बुधवार को पीएम मोदी 4 बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सबसे पहले वह दोपहर 12 बजे मेहसाणा में होंगे। इसके बाद दूसरी सभा वे दाहोद में दोपहर 2:30 बजे, तीसरी सभा वडोदरा में शाम 4:30 बजे और चौथी सभा भावनगर में शाम 6:30 बजे करेंगे।
भाजपा समेत कई पार्टियां करेगी रोड शो
गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा समेत सभी प्रमुख पार्टियों ने नेताओं ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी बुधवार को गुजरात में चुनावी जनसभाएं और रोड शो करने वाले हैं। बता दें कि जे पी नड्डा आज गुजरात चुनाव को लेकर सुबह 11 बजे गड्डा विधानसभा में जनसभा करेंगे।