Move to Jagran APP

अल्पेश, हार्दिक और जिग्नेश की प्रतिष्ठा दांव पर, 2022 के नतीजे तय करेंगे तीनों का राजनीतिक भविष्य

Gujarat Assembly Election 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अल्पेश ठाकुर हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी पर निगाहें टिकी होगी। चुनावी नतीजे इन तीनों नेताओं का भविष्य तय करेंगे। 2022 के विधानसभा चुनाव में इन तीनों नेताओं के लिए पाटीदार और ठाकोर समाज के वोट काफी अहम होंगे।

By Nidhi AvinashEdited By: Published: Wed, 23 Nov 2022 10:17 AM (IST)Updated: Wed, 23 Nov 2022 10:17 AM (IST)
अल्पेश, हार्दिक और जिग्नेश की प्रतिष्ठा दांव पर, 2022 के नतीजे तय करेंगे तीनों का राजनीतिक भविष्य
अल्पेश, हार्दिक और जिग्नेश की प्रतिष्ठा दांव पर, 2022 के नतीजे तय करेंगे तीनों का राजनीतिक भविष्य

अहमदाबाद, जागरण डेस्क। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ रही है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही पार्टियों का चुनाव प्रचार भी तेज हो रहा है। नेताओं की एक-दूसरे पर बयानबाजी भी तेज हो गई है।

loksabha election banner

2017 गुजरात विधानसभा चुनाव की राजनीतिक उथल-पुथल से उभरे तीन युवा नेताओं पर भी इस साल के विधानसभा चुनाव पर पैनी नजर रहेगी। भाजपा से अल्पेश ठाकुर, हार्दिक पटेल और कांग्रेस से जिग्नेश मेवाणी, ये तीनों युवा नेता चुनावी मैदान में उतर गए है।

तीनों नेताओ की किस्मत इस चुनाव से होगी तय

गुजरात विधानसभा 2022 के नतीजे अल्पेश ठाकुर, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी की किस्मत तय करेंगे। तीनों नेता जिन-जिन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, उसका राजनीतिक इतिहास भी काफी खास है। एक तरफ जहां अल्पेश ठाकोर गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं हार्दिक पटेल वीरमगाम से और जिग्नेश मेवाणी वडगाम से चुनाव लड़ रहे हैं। इन तीनों नेताओं को 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का साथ मिला था। लेकिन अल्पेश ठाकोर और हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का साथ जल्द ही छोड़ दिया और भाजपा का दामन थाम लिया। 2022 के विधानसभा चुनाव में क्या है तीनों नेताओं की स्थिति, आइये बताते हैं।

Gujarat Election: सात साल की बच्ची ने पीएम मोदी को सुनाई शानदार कविता, कांग्रेस ने उठाए सवाल

अल्पेश ठाकोर

अल्पेश ठाकोर के राजनीतिक सफर की शुरुआत एक आंदोलन से हुई। 2017 में उन्होंने शिक्षा, रोजगार और नशामुक्ति के लिए आंदोलन किया। इन तीन मुद्दों के समाज में उठाने के लिए उनको प्रतिष्ठा हासिल हुई। ठाकोर समाज को एक करने के अल्पेश ठाकोर ने एक युवा संगठन बनाया और पूरे गुजरात में रैलियां और सभाओं का आयोजन किया। इनके जरिए उन्होंने समाज में सबका विश्वास हासिल कर लिया। उनकी पहली सभा की शुरुआत विसनगर से हुई। 2017 में अल्पेश ने सामाजिक संघर्ष को राजनीतिक संघर्ष में बदला और कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस का साथ मिलने के बाद ठाकोर समाज के कुछ नेता अल्पेश के खिलाफ लड़ने लगे।

अल्पेश का भविष्य 2022 के चुनाव से होगा तय

वर्ष 2017 में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के बावजूद कांग्रेस केवल 77 सीट ही हासिल कर पाई। गुजरात में कांग्रेस की सत्ता न आने के बाद अल्पेश ठाकोर और उनके दोस्त धवलसिंह झाला ने कांग्रेस के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए।

अल्पेश 2022 का विधानसभा चुनाव एक भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लड़ रहे है। अब अल्पेश ठाकोर का राजनीतिक भविष्य 2022 के चुनाव के नतीजे पर निर्भर करता हैं। बता दें कि पाटीदार और ठाकोर समुदाय के वोट ही अल्पेश के भाग्य का फैसला तय करेंगे। गांधीनगर और दक्षिण विधानसभा सीट पर ठाकोर और पटेल वोटर काफी अहम मानी जा रही हैं। भाजपा ने ठाकोर समाज के उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर को टिकट दिया है। अल्पेश के खिलाफ कांग्रेस के पाटीदार समाज के हिमांशु पटेल को टिकट दिया गया है।

Politics: कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा- चुनाव प्रचार के लिए छोटी बच्ची का इस्तेमाल कर रही पार्टी

पाटीदार और ठाकोर के वोट काफी अहम

बता दें कि 2008 में परिसीमन के बाद, गांधीनगर दक्षिण विधान सभा अस्तित्व में आई। इस विधानसभा में पाटीदार और ठाकोर जातिगत समीकरण परिणाम तय करेंगे।

गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट से इस बार असली मुकाबला होगा। अल्पेश ठाकोर को अगर जीतना है तो उन्हें पाटीदार वोटों की बेहज जरूरत होगी। अब देखना ये होगा कि क्या पाटीदार वोटर्स अल्पेश पर भरोसा कर पाएंगे या नहीं। दक्षिण विधानसभा सीट पर ठाकोर समुदाय के 60 हजार वोटर्स हैं वहीं पाटीदार के पास 50 हजार वोट। वहीं दलित, क्षत्रिय और मुस्लिम के पास 50 हजार वोट हैं। अल्पेश के लिए ये चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण साबित होगा क्योंकि उन्हें न केवल पाटीदार, ठाकोर के वोट की जरूरत होगी लेकिन दलित और क्षेत्रीय के वोट भी उनके लिए काफी अहम मानी जा रही है।

जिग्नेश मेवाणी

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बने जिग्नेश मेवाणी ने दलित युवाओं को एकजुट करने का हमेशा से प्रयास किया। जिग्नेश मेवाणी ने 2017 के चुनाव में वडगाम विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था। जिग्नेश मेवाणी को 95497 वोट मिले थे। इसी के साथ कांग्रेस ने मेवाणी को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पार्टी में शामिल कर लिया। कांग्रेस को 2022 के चुनाव में मुस्लिम और दलित समाज का पूरा भरोसा मिलेगा। बता दें कि वडगाम विधानसभा सीट से जिग्नेश मेवाणी के खिलाफ बीजेपी के मणिलाल वाघेला चुनाव लड़ रहे हैं।

Gujarat Election 2022: 'मेरी कोई औकात नहीं, मैं जनता का सेवक हूं', पीएम मोदी का कांग्रेस पर पलटवार

हार्दिक पटेल का पहला चुनाव

कांग्रेस से विदाई लेकर भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल के पाटीदार आंदोलन से कांग्रेस को 2017 के चुनाव में काफी फायदा पहुंचा था। भाजपा में शामिल हो चुके हार्दिक पटेल पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। बता दें कि हार्दिक के भाजपा में शामिल होने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी।

हार्दिक पटेल वीरमगाम विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। देखना होगा कि हार्दिक पटेल को वीरमगाम विधानसभा सीट से पाटीदारों और ठाकोर समाज का वोट हासिल होता है कि नहीं। बता दें कि वीरमगाम सीट पर कांग्रेस ने दो बार जीत हासिल की है। इस सीट से भाजपा एक बार भी जीत नहीं पाई है। पहली बार चुनाव लड़ रहे हार्दिक पटेल को अगर ठाकोर समाज का वोट मिलता है तो वह आसानी से जीत सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.