Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Election 2022: 'मेरी कोई औकात नहीं, मैं जनता का सेवक हूं', पीएम मोदी का कांग्रेस पर पलटवार

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 05:04 PM (IST)

    Gujarat Election 2022 पीएम मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। गुजरात में रैली करते हुए पीएम ने कहा कि पहले कांग्रेस ने मेरे लिए नीच आदमी मौत का सौदागर और नाली का कीड़ा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।

    Hero Image
    Gujarat Election: पीएम मोदी का कांग्रेस पर पलटवार

    सुरेंद्रनगर, एजेंसी। गुजरात में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में पीएम नरेन्द्र मोदी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। अपने तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी ने नरेंद्रनगर में जनसभा की। मोदी ने जहां एक तरफ भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा, तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने विरोधी दलों को आड़े हाथ भी लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी पर पीएम मोदी का निशाना

    मोदी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर प्रहार किया। मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को सत्ता से बाहर कर दिया गया है, वे सत्ता में वापस आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। मोदी ने कहा कि कुछ लोग राज्य में बना नमक खाकर भी गुजरात को गाली देते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात देश के 80 फीसदी नमक का उत्पादन करता है।

    मेधा पाटकर पर हमला

    मोदी ने बिना नाम लिए मेधा पाटकर के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर भी कांग्रेस को निशाने पर लिया। मोदी ने कहा कि बहुत पहले सत्ता से बेदखल किए गए लोग सत्ता वापस पाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन वे उनके साथ चल रहे हैं जिन्होंने नर्मदा बांध परियोजना को 40 साल तक रोके रखा। उन्होंने कहा, 'गुजरात की जनता ने उन लोगों को सजा देने का फैसला कर लिया है, जिन्होंने नर्मदा बांध परियोजना के काम को 40 साल तक रोककर रखा।'

    मेरी कोई औकात नहीं- मोदी

    मोदी ने कहा कि चुनाव के दौरान विकास की बात करने के बजाय विपक्षी कांग्रेस कह रही है कि वह उन्हें उनकी औकात दिखाएगी। मोदी ने आगे कहा, 'पहले कांग्रेस ने मेरे लिए 'नीच आदमी', 'मौत का सौदागर' और 'नाली का कीड़ा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। अब चुनाव के दौरान विकास की बात करने के बजाय कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि वे मोदी को उसकी औकात दिखाएंगे।' मोदी की कोई औकात नहीं है, वो जनता का सेवक है।

    मधुसूदन मिस्त्री ने दिया था विवादित बयान

    बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने विवादित बयान दिया था। मधुसूदन मिस्त्री ने पार्टी का घोषणापत्र लांच करने के बाद कहा कि वह गुजरात चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी को उनकी 'औकात' दिखाएंगे। पीएम मोदी कितनी कोशिश कर लें, वे सरदार पटेल नहीं बन सकते।

    ये भी पढ़ें:

    Gujarat Assembly Election 2022: आपका सुरेंद्रनगर, मैं नरेंद्र और ये हैं भूपेंद्र, ये त्रिवेणी संगम है- पीएम मोदी

    Delhi MCD Election: भाजपा के एक और स्टिंग पर अरविंद केजरीवाल का जवाब- 'जांच करवा लें कुछ नहीं मिलेगा'