Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें- गुजरात चुनाव में जामनगर-78 सीट से मैदान में उतरी करोड़पति रवींद्र जडेजा की पत्‍नी रीवाबा कितनी हैं अमीर

    गुजरात चुनाव में इस बार टीम इंडिया रवींद्र जडेजा की पत्‍नी रीवाबा भी मैदान में उतरी हैं। भाजपा के टिकट पर जामनगर 78 सीट से मैदान में किस्‍मत आजमा रहीं रीवाबा लखपति हैं लेकिन उनके पास कार नहीं है।

    By Jagran NewsEdited By: Kamal VermaUpdated: Tue, 22 Nov 2022 03:16 PM (IST)
    Hero Image
    रवींद्र जडेजा की पत्‍नी रीवाबा जामनरगर 78 सीट से मैदान में हैं।

    अहमदाबाद (जागरण नेटवर्क)। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जामनगर-78 विधानसभा सीट से किस्‍मत आजमा रहींं टीम इंडिया के आलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा किसी अचल संपत्ति की मालिक नहीं हैं। वहीं उनके पति रवींद्र जडेजा के पास करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति है। रीवाबा ने अपने नामांकन पत्र के साथ जो हलफनामा दाखिल किया है उसमें इसका जिक्र किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रीवाबा की संपत्ति 

    इस हलफनामे के मुताबिक रीवाबा के पास कुल चल संपत्ति 62.35 लाख है। जिसमें 4.70 लाख रुपये नगद के अलावा 34.80 लाख रुपये का सोना, 14.80 लाख की ज्वेलरी और 8 लाख की चांदी शामिल है। वहीं इस हलफनामे में रवींंद्र जडेजा को लेकर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक उनके पास 37.43 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 33.5 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है। 

    करोड़ों के मालिक हैं रवींद्र 

    रीवाबा द्वारा दिए गए हलफनामे में कहा गया है कि रवींद्र जडेजा के पास कुबेर एवेन्यू में 1.83 करोड़ का एक फ्लैट, राजकोट में 2.50 करोड़ की एक दुकान, नाना मौवा में दो करोड़ की दो दुकानें, राजकोट में 16 करोड़ की अतुल मोटर बिल्डिंग, 1.20 रुपये के जादू रेस्तरां में 50 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है। इसके अलावा जामनगर, पंचवटी में 30 लाख रुपये का एक फ्लैट सोसायटी में, 5 करोड़ रुपये का घर राजकोट के जयहिंद पैलेस में, 1.80 करोड़ रुपये का फ्लैट, क्रिस्टल मॉल के पीछे 40 लाख रुपये का फ्लैट, राजकोट के वर्धमाननगर में 30 लाख रुपये का घर और अहमदाबाद के शीलज में 82 लाख रुपये का फ्लैट भी रवीद्र जडेजा के पास है। 

    रवींद्र को महंगी कारों का है शौक 

    हलफनामे में कहा गया है कि रीवाबा जडेजा के नाम भले ही कोई कार न हो लेकिन उनके पति रवींद्र जडेजा के पास तीन लग्जरी कारें हैं। जिसमें से एक ऑडी कार की कीमत 76.50 लाख रुपये है। इनमें एंडेवर की कीमत 23.50 लाख रुपये और पोलो की कीमत 9.72 लाख रुपये है। इसके अलावा हलफनामे में ये भी बताया गया है कि रवींद्र जडेजा के पास 23.43 लाख रुपए के सोने के आभूषण हैं।

     Fact Check: चुनाव से पहले Exit पोल पर प्रतिबंध, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर वायरल आंकड़ा फेक और मनगढ़ंत

    COP27: लॉस एंड डैमेज फंड पर सहमति, लेकिन उत्सर्जन कम करने की दिशा में नहीं हुई प्रगति