Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajkot Game Zone Tragedy: छुट्टी का दिन और 99 का बेस्ट ऑफर... तो क्या इस कारण राजकोट गेमिंग जोन में गई 35 लोगों की जान?

    गुजरात के राजकोट टीआरपी गेम जोन में मरने वालों की संख्या 35 हो चुकी है। गर्मी की छुट्टियों में लोग अपने बच्चों को लेकर यहां आए थे। साथ ही एंट्री फी की स्कीम के कारण भी शनिवार को इस गेम जोन में बहुत भीड़ थी। दरअसल जांच से पता चला है कि TRP GameZone में 99 रुपये का अनलिमिटेड ऑफर था जिसके कारण लोग यहां अधिक संख्या में मौजूद थे।

    By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 26 May 2024 12:49 PM (IST)
    Hero Image
    तो क्या इस कारण राजकोट गेमिंग जोन में गई 35 लोगों की जान? (Image: ANI)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, राजकोट। Rajkot TRP Game Zone Tragedy: गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में लगी आग ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस भीषण आग ने 12 बच्चों समेत 35 लोगों की जान ले ली। हादसे के दौरान इस गेमिंग जोन में भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शनिवार का दिन था और वीकेंड के दौरान लोग बच्चों को लेकर गर्मी की छुट्टियों में ऐसे ही जगहों पर जाते है। इसके अलावा छुट्टी वाले दिन गेमिंग जोन में भीड़ बनाने के लिए मैनेजमेंट ने 99 रुपये का एक ऑफर खोला हुआ था। इसका मतलब यह कि शनिवार यानी  छुट्टी वाले दिन इस गेमिंग जोन की एंट्री फीस केवल 99 रुपये थी। 

    99 का ऑफर और छुट्टी का दिन

    यह गेम जोन राजकोट में नाना मावा रोड पर स्थित है। इसकी एंट्री फीस बहुत अधिक हैं, लेकिन चूंकि शनिवार को अक्सर लोगों की छुट्टी होती है, इसलिए यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस 99 के ऑफर के कारण गेमिंग जोन में शनिवार को ज्यादा भीड़ थी। इस 99 के ऑफर में बच्चे अनलिमिटेड गेम्स का लुत्फ उठा सकते थे। हालांकि, इसी बीच आग लग गई और हर जगह अफरा-तफरी मच गई। अंदर मौजूद लोगों के आग में झुलसने से 35 लोगों की मौत हो गई। 

    जान बचाने के लिए बच्चे ने इमारत से लगाई छलांग

    गेमिंग जोन में आग लगने के कारण हर कोई अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगा। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग से बचने के लिए पहली मंजिल पर फंसा एक बच्चा जान बचाने के लिए ऊपर से कूद गया और उसका सिर फट गया।

    यह भी पढ़ें: Rajkot Fire: वो चार घटनाएं जिसने 5 साल में गुजरात के लोगों को दिए गहरे जख्म, पानी से लेकर आग की तबाही ने छीन लिए सैंकड़ों चिराग

    यह भी पढ़ें: Rajkot Fire: शादी का सपना लेकर अमेरिका से राजकोट आया था कपल, गेमिंग जोन हादसे ने ले ली जान; मातम में बदल गईं खुशियां