Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajkot Fire: शादी का सपना लेकर अमेरिका से राजकोट आया था कपल, गेमिंग जोन हादसे ने ले ली जान; मातम में बदल गईं खुशियां

    अब इस हादसे से एक कपल की मौत का मामला सामने आया है। कनाडा का एक एनआरआई युवक और उसकी होने वाली पत्नी और साली अमेरिका से राजकोट आए थे। कपल ने हाल ही में कोर्ट मैरिज की थी अब जल्द ही ये राजकोट में शादी करने वाले थे। लेकिन शादी का जश्न मनने से पहले इनके घर में मौत का मातम छा गया।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 26 May 2024 12:42 PM (IST)
    Hero Image
    Rajkot Fire: शादी का सपना लेकर अमेरिका से राजकोट आया था कपल

    जेएनएन,राजकोट। राजकोट के टीआरपी गेम जोन में आग लगने से कई घर तबाह हो गए हैं। इस हादसे ने कई लोगों की जान ले ली और कई को घायल कर दिया। वहीं अब इस हादसे से एक कपल की मौत का मामला सामने आया है। कनाडा का एक एनआरआई युवक और उसकी होने वाली पत्नी और साली अमेरिका से राजकोट आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपल ने हाल ही में कोर्ट मैरिज की थी, अब जल्द ही ये राजकोट में शादी करने वाले थे। लेकिन शादी का जश्न मनने से पहले इनके घर में मौत का मातम छा गया। दरअसल जिस वक्त ये हादसा हुआ युवक अपनी होने वाली पत्नी और साली के साथ टीआरपी गेम जोन में आए थेत। तभी गेम जोन में आग लगने से दुर्भाग्यवश इन तीनों की मौत हो गई।

    युवक के माता-पिता आएंगे राजकोट

    बता दें कि युवक का नाम अक्षर किशोरभाई ढोलारिया, होने वाली पत्नी का नाम ख्याति सावलिया और साली का हरिता सावलिया था। खबर पता चलते ही अराक्षर के माता-पिता राजकोट से निकल गए हैं और जल्द ही राजकोट आने वाले हैं। बताया जा रहा है भारत आने के बाद युवक के माता-पिता का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

    गेम जोन को बंद करने का आदेश

    वहीं राजकोट आग हादसे के बाद गेम जोन को लेकर नियम पहले से सख्त कर दिए गए हैं । कहा जा रहा है बिना अग्नि सुरक्षा की अनुमति के बिना चलने वाले गेम जोन को बंद कर दिया जाए। पहले क्षेत्र के सभी गेम जोन की जांच की जाएगी, उसके बाद ही इन्हें चलाने दिया जाएगा। साथ ही गुजरात सरकार ने इस हादसे में मृतक के परिजनों को चार-चार लाख और घायलों को 50 हजार मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

    यह भी पढ़ें: राजकोट अग्निकांड में गुजरात HC ने लिया स्वतः संज्ञान, मामले पर कल होगी सुनवाई; जारी हो सकते हैं अहम निर्देश

    यह भी पढ़ें: Rajkot Fire: वो चार घटनाएं जिसने 5 साल में गुजरात के लोगों को दिए गहरे जख्म, पानी से लेकर आग की तबाही ने छीन लिए सैंकड़ों चिराग