दुबई से प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रहा था सोना, ATS अधिकारी बताकर दो लोगों ने किया अपहरण; लूटे 50 लाख से अधिक के सोने
देश में दुबई से दो सोने के बिस्किट तस्करी कर लाने वाले एक व्यक्ति को दो लोगों ने अपहरण कर लिया और उससे सोने के बिस्किट लूट लिए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि दोनों लोगों ने उस व्यक्ति के सामने खुद को आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के अधिकारियों के रूप में भी पेश किया। एफआईआर के मुताबिक दोनों ने शिकायकर्ता को एक फ्लैट में जाकर उसकी पिटाई भी की।

पीटीआई, अहमदाबाद। देश में दुबई से दो सोने के बिस्किट तस्करी कर लाने वाले एक व्यक्ति को दो लोगों ने अपहरण कर लिया और उससे सोने के बिस्किट लूट लिए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि दोनों लोगों ने उस व्यक्ति के सामने खुद को आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के अधिकारियों के रूप में भी पेश किया।
प्राइवेट पार्ट में छिपाकर किया सोने की तस्करी
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता दानिश शेख ने पुलिस को सूचित किया कि वह वडोदरा में अपने परिचित के कहने पर नौ अक्टूबर को दुबई के लिए उड़ान भरी, जिसने उसके टिकट और रहने की व्यवस्था की थी। शिकायतकर्ता को परिचित ने सोने की तस्करी के लिए उसे 20,000 रुपये का भुगतान भी किया था। उन्होंने बताया कि शेख ने कथित तौर पर प्राइवेट पार्ट पर दो सोने के कैप्सूल छुपाए थे। उन्होंने बताया कि शेख 28 अक्टूबर की सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा।
एटीएस अधिकारी का दावा कर पहुंचे अपहरणकर्ता
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोने की बिस्किट को शिकायतकर्ता वडोदरा ले जाने के लिए अपने परिचित द्वारा भेजी गई वैन तक हवाई अड्डे की पार्किंग में चला गया, जिसके बाद दो लोग एटीएस अधिकारी होने का दावा करते हुए वैन के पास पहुंचे और शिकायतकर्ता को यह कहते हुए धमकी दी कि वे तस्करी के सोने के बारे में सब कुछ जानते हैं, और उन्हें अपने साथ एटीएस कार्यालय चलने के लिए कहा।
यह भी पढ़ेंः Gujarat: भावनगर में सरकारी सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय एक कर्मी की मौत, एक गंभीर रूप से बीमार
शिकायतकर्ता से छीनी सोने के बिस्कुट
एफआईआर के मुताबिक, अपहरण करने वाले दो लोगों ने कार को एक ऊंची इमारत में ले गए। इस दौरान उसको इमारत के 10वीं मंजिल पर एक फ्लैट में ले जाया गया, जहां उसकी पिटाई की गई और उसको सोने की बिस्कूट को बाहर निकालने के लिए मजबूर किया गया। दोनों ने शिकायतकर्ता से 850 ग्राम वजन और 50 लाख रुपये कीमत के सोने के बिस्किट और कुछ नकदी ले ली और उसे एक ऑटो रिक्शा में एक बस स्टेशन पर ले गए और छोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।