Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: भावनगर में सरकारी सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय एक कर्मी की मौत, एक गंभीर रूप से बीमार

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 05:28 PM (IST)

    गुजरात के भावनगर में एक सरकारी प्रयोगशाला के परिसर लगे सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। इस दौरान एक अन्य सफाई कर्मी बीमार हो गया।एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना केंद्रीय नमक और समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान के परिसर में हुई जब भावनगर नगर निगम (बीएमसी) के कुछ सफाई कर्मचारी जेटिंग मशीन का उपयोग करके सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे।

    Hero Image
    गुजरात के भावनगर में एक सफाई कर्मी की मौत।

    पीटीआई, भावनगर। गुजरात के भावनगर में एक शर्मनाक करने वाली घटना सामने आई है। शहर में एक सरकारी प्रयोगशाला के परिसर लगे सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं, इसी दौरान एक अन्य सफाई कर्मी बीमार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की हुई पहचान

    एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई, जब केंद्रीय नमक और समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान के परिसर में हुई जब भावनगर नगर निगम (बीएमसी) के कुछ सफाई कर्मचारी जेटिंग मशीन का उपयोग करके सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे। इस घटना में मारे गए मृतक की पहचान बीएमसी कर्मचारी राजेश वेगड़ (45) के रूप में हुई।

    यह भी पढ़ेंः Anganwadi Recruitment 2023: गुजरात के आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 हजार वर्कर और हेल्पर की भर्ती, आवेदन शुरू

    अधिकारियों ने क्या कहा?

    नगर निगम आयुक्त एनवी उपाध्याय ने कहा कि एक सफाई कर्मचारी प्रयोगशाला के सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए घुसा और जहरीली गैस के चपेट में आ गया। हालांकि, उसे सुरक्षित लाने के प्रयास में एक कर्मचारी टैंक में घुसा और सफाई कर्मी को बचाने में कामयाब रहा, लेकिन दम घुटने से उसकी जान चली गई। अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में अधिक जानकारी के लिए जांच की जा रही है।

    मृतक के भाई ने उठाए सवाल

    वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए मृतक कर्मचारी के छोटे भाई दीपक वेगड़ ने उनकी मौत पर सवाल उठाते हुए पूछा कि जब साइट पर जेटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था तो पर्यवेक्षक ने उन्हें टैंक में प्रवेश करने की अनुमति क्यों दी।

    यह भी पढ़ेंः Kashtbhanjan Dev: 251 करोड़ रुपये के बहुमूल्य आभूषण, 175 साल पहले अर्पण की गई माला… कीजिए दर्शन

    comedy show banner
    comedy show banner