Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anganwadi Recruitment 2023: गुजरात के आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 हजार वर्कर और हेल्पर की भर्ती, आवेदन शुरू

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 02:25 PM (IST)

    Gujarat Anganwadi Recruitment 2023 गुजरात सरकार के महिला एवं बाल विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राजकोट पाटन जूनागढ़ नवसारी भावनगर अमरेली सुंदरनगर वडोदरा नर्मदा सूरत बारूच तापी मोरबी जामनगर अहमदाबाद आनंद वडोदरा आदि समेत विभिन्न जिलों में कुल 10400 आंगनबाड़ी वर्कर और आंगनबाड़ी हेल्पर के पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है।

    Hero Image
    Gujarat Anganwadi Recruitment 2023: उम्मीदवार गुजरात सरकार के कॉमन भर्ती पोर्टल, e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। Gujarat Anganwadi Recruitment 2023: गुजरात आंगनबाड़ी भर्ती के मौकों का इंतजार कर रही महिला उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। गुजरात सरकार के महिला एवं बाल विभाग के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्कर और हेल्पर के 10 हजार के अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। विभाग द्वारा जारी अधिसूचनाओं के मुताबिक राजकोट, पाटन, जूनागढ़, नवसारी, भावनगर, अमरेली, सुंदरनगर, वडोदरा, नर्मदा, सूरत, बारूच, तापी, मोरबी, जामनगर, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा आदि समेत विभिन्न जिलों में कुल 10400 आंगनबाड़ी वर्कर और आंगनबाड़ी हेल्पर के पदों पर भर्ती की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Anganwadi Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

    गुजरात आंगनबाड़ी वर्कर और आंगनबाड़ी हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार गुजरात सरकार के कॉमन भर्ती पोर्टल, e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस पोर्टल पर दिए गए विभिन्न जिलों में से अपने सम्बन्धित जिले के लिए भर्ती अधिसूचना और आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवार पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं भरना है। आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है।

    गुजरात आंगनबाड़ी भर्ती 2023 अधिसूचना व आवेदन लिंक

    यह भी पढ़ें - Himachal Anganwadi Bharti 2023: आंगनवाड़ी के पदों पर निकली भर्तियां, अगर ये योग्यता है तो फट से कर दें अप्लाई

    Gujarat Anganwadi Recruitment 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता

    गुजरात आंगनबाड़ी वर्कर और आंगनबाड़ी वर्कर हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंड्री (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण को हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को गुजरात सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें - Assam SLRC Recruitment 2023: आज से करें इन 12600 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन, 8वीं पास से लेकर स्नातक भर्ती

    comedy show banner
    comedy show banner