Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Anganwadi Bharti 2023: आंगनवाड़ी के पदों पर निकली भर्तियां, अगर ये योग्यता है तो फट से कर दें अप्लाई

    By Neeraj KumariEdited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 06:45 AM (IST)

    Himachal Anganwadi Bharti 2023 हिमाचल के ऊना में आंगनवाड़ी के पदों पर भर्तियां निकली हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला रूपेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र तनोह त्यासर अघलौर सकौण तही पिपलू सरोह भलौण बलदोह पंजोडा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पड़े 10 पद और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 17 पद भरे जाएंगे। आवेदन परियोजना अधिकारी धुंदला स्थित मिनी सचिवालय बंगाणा में जमा करवाया जा सकता है।

    Hero Image
    Himachal Anganwadi Bharti 2023: आंगनवाड़ी के पदों पर निकली भर्तियां, अगर ये योग्यता है तो फट से कर दें अप्लाई

    जागरण संवाद केंद्र, ऊना। बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला रूपेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र तनोह, त्यासर, अघलौर, सकौण, तही, पिपलू, सरोह, भलौण, बलदोह, पंजोडा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पड़े 10 पद और आंगनबाड़ी केंद्र डोलू, अलसाहन, चपलाह, जोल, टकोली-2, टकोली-1, छपरोह, सन्हाल, धरैत डैम, तनोह, चौकी-1, बडूहा-1, त्यार-1, हटली केसरू, बग्गी, कोटला व दनोह में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 17 पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक व पात्र महिलाएं 25 नवंबर सायं 5 बजे तक अपने आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला स्थित मिनी सचिवालय बंगाणा में जमा करवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग्यता एंव मापदंड

    उन्होंने बताया कि प्रार्थी का परिवार संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित परिक्षेत्र के सर्वेक्षण के तहत आता हो। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो पास होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 25 नवंबर, 2023 तक 18 से 35 बर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रूपये से अधिक न हो।

    जिसका प्रमाण पत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार/कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया होना अनिवार्य है। प्रार्थी हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए, जिसका प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। आवेदक अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर उपरोक्त वर्णित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला स्थित मिनी सचिवालय बंगाणा में जमा करवा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Hamirpur: आंगनवाड़ी के 12 पदों के लिए आवेदन शुरू, शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास; इस तारीख तक भर स‍कते हैं फॉर्म