Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat News: महिला को परेशान करने के आरोप में ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर पर मामला दर्ज

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 03:55 PM (IST)

    Gujarat News ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर पर महिला को परेशान करने और उससे शादी नहीं करने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना गुजरात की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    गुजरात में महिला को परेशान करने के आरोप में ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर पर मामला दर्ज। फाइल फोटो

    सुरेंद्रनगर, एजेंसी। Gujarat News: ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर पर महिला को परेशान करने और उससे शादी नहीं करने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। घटना गुजरात (Gujatat) के सुरेंद्रनगर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, क्या है मामला

    आइएएनएस के मुताबिक, सुरेंद्रनगर शहर के घुघरी पार्क सोसायटी में रहने वाली दो बच्चों की मां प्रियंकाबेन परमार ने गुरुवार शाम दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सूरत ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर यशपाल गोहिल 2016 से उससे शादी करने के लिए उसे परेशान कर रहा है। नवंबर, 2021 में गोहिल का ड्राइवर जतिन उसके घर उसके पास आया और उसे जबरदस्ती शादी करने के लिए मजबूर किया। जब परमार गोहिल की बात से सहमत नहीं हुई तो उसने उसे थप्पड़ मारा और उसके बच्चों और पति को जान से मारने की धमकी दी।

    महिला ने गोहिल पर लगाए आरोप

    महिला ने आरोप लगाया है कि गोहिल ने उसके परिवार के सेल नंबरों को निगरानी में रखा है और उसका पीछा किया है। गोहिल ने उसकी तस्वीर को भी बदल दिया, जिसमे वह और परमार को एक विवाहित जोड़े के रूप में दिख रहे हैं। इस तस्वीर को गोहिल ने महिला के पति के भाई के पास भेज दिया। परमार ने कहा कि गोहिल ने उन्हें आपत्तिजनक टेक्स्ट मैसेज भी भेजे थे। गोहिल पर पीछा करने, छेड़खानी, घर में जबरन घुसने, जान से मारने या चोट पहुंचाने की धमकी देने और सूचना व प्रौद्योगिकी अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

    राजकोट में प्रेमी ने प्रेमिका के पति की ली थी जान

    गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के राजकोट में शादी के एक दिन बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया था। राजकोट ग्रामीण पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।

    यह भी पढ़ेंः भाजपा में शामिल हुए हर्षद रिबाडिया, कांग्रेस विधायक पद से दिया था इस्तीफा