Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: सियासी पिच पर उतरीं क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा, BJP ने जामनगर नॉर्थ से बनाया उम्मीदवार

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 11:29 AM (IST)

    Gujarat Assembly Election 2022 भाजपा ने गुजारत में विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को भी टिकट दिया गया है। रिवाबा जामनगर नॉर्थ सीट से चुनाव लड़ेंगी। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Gujarat Assembly Election 2022: सियासी पिच पर उतरेंगी क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा (Rivaba) को भी प्रत्याशी बनाया है। रिवाबा को पार्टी ने जामनगर नॉर्थ सीट से प्रत्याशी बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP ने जारी की 160 उम्मीदवारों की लिस्ट

    भाजपा ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को विरमगाम सीट उम्मीदवार बनाया है।

    बता दें कि बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बैठक में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह भी शामिल हुए थे। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी।

    कई वरिष्ठ नेता ने नहीं लड़ेंगे चुनाव

    गुजरात में इस बार के विधानसभा चुनाव में कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है। पूर्व सीएम विजय रुपाणी, पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल और विधायक भूपेंद्र सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की। रुपाणी ने कहा कि मैंने इस संबंध में वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली पत्र भेजकर अवगत करा दिया है। हम चुने हुए उम्मीदवार को जीताने के लिए एक साथ काम करेंगे।

    गुजरात में दो चरणों में मतदान

    बता दें कि गुजरात में दो चरणों में मतदान की घोषणा की गई है। राज्य में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को की जाएगी।

    ये भी पढ़ें:

    Gujarat Election 2022 BJP List: भाजपा उम्मीदवारों पहली सूची जारी, घाटलोडिया से लड़ेंगे सीएम भूपेंद्र पटेल

    Gujarat Election 2022: हार्दिक पटेल को भी भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा, विरमगाम सीट से दी टिकट