Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Election 2022: हार्दिक पटेल को भी भाजपा ने मैदान में उतारा, पूर्व सीएम विजय रूपाणी नहीं लड़ेंगे चुनाव

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 11:44 AM (IST)

    Gujarat Election 2022 भाजपा ने गुजरात चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है। उम्मीदवारों में कांग्रेस छोड़कर आए पाटिदार नेता हार्दिक पटेल का भी नाम शामिल किया गया है। हार्दिक को विरमगाम सीट से टिकट दिया गया है।

    Hero Image
    हार्दिक पटेल को भाजपा ने गुजरात चुनाव में उतारा।

    अहमदाबाद, आनलाइन डेस्क। गुजरात चुनाव के निकट आते ही सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच कई दिनों की मैराथन बैठकों के बाद भाजपा ने गुजरात चुनाव में अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है। उम्मीदवारों में कांग्रेस छोड़कर आए पाटिदार नेता हार्दिक पटेल का भी नाम शामिल है। हार्दिक को विरमगाम सीट से टिकट दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेटर जडेजा की पत्नी को जामनगर नॉर्थ से टिकट

    भाजपा ने फिलहाल 182 सीटों में से 160 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं। उम्मीदवारों की सूची में सीएम भूपेश को घाटलोडिया से टिकट दिया है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने नामों की घोषणा करते हुए बताया कि इस सूची में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को भी टिकट दिया गया है। उन्हें जामनगर नॉर्थ से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

    पूर्व सीएम समेत कई मंत्रियों ने चुनाव लड़ने से किया मना

    चुनाव के उम्मीदवारों के नामों की सूची फाइनल होते ही गुजरात के कई मंत्रियों ने चुनाव न लड़ने की बात कही है। पूर्व सीएम विजय रूपाणी, नितिन पटेल, भूपेंद्र सिंह चुडासमा, सौरभ पटेल और प्रदीपसिंह जडेजा ने नए लोगों के लिए रास्ता छोड़ने के लिए चुनाव न लड़ने की बात कही है। रूपानी अगस्त 2016 से सितंबर 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे। वर्तमान में, वह राजकोट पश्चिम से विधायक हैं।

    भाजपा अपने गढ़ को बचाने की कर रही तैयारी

    बता दें कि गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक मंगलवार शाम नड्डा के आवास पर हुई, जहां कई नामों पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि गुजरात दशकों से भाजपा का गढ़ रहा है और पार्टी सत्ता में अपना सातवां कार्यकाल चाह रही है। गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा। जहां कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) भी चुनावों में दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Gujarat Election 2022 : हार्दिक पटेल और रविंद्र जडेजा की पत्नी को भाजपा ने मैदान में उतारा, पहली सूची जारी