Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Guajarat Visit: पीएम मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे, राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

    By AgencyEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 06:45 AM (IST)

    BJP सूत्रों ने दावा किया कि खेरालु में PM Modi की मेगा रैली में लगभग एक लाख लोग शामिल होंगे। 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित स्मारक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए नर्मदा जिले में होंगे।

    Hero Image
    पीएम मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे (file photo)

    पीटीआई, अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 30 और 31 अक्टूबर को गुजरात के दौरे पर होंगे, इस दौरान उनका कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक लाख लोगों को करेंगे संबोधित

    सरकारी अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी 30 अक्टूबर को गुजरात के मेहसाणा जिले के खेरालु शहर के पास एक सार्वजनिक सभा में लोगों को संबोधित करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

    सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि खेरालु में मेगा रैली में लगभग एक लाख लोग शामिल होंगे। BJP ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पीएम मोदी मेहसाणा जिले के खेरालू तालुका के दाभोड़ा गांव में 4,778 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व आधारशिला रखेंगे।

    यह भी पढ़ेंः भाजपा की चुनावी जमीन और पुख्ता करेगी गरीबों की पक्की छत! पीएम आवास योजना का अगला चरण लागू करने की तैयारी में सरकार

    31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित स्मारक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी  में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए नर्मदा जिले में होंगे।