Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mehsana Road Accident: मेहसाणा में दूध टैंकर ने रिक्शा को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

    By Achyut KumarEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 07:14 PM (IST)

    गुजरात के मेहसाणा जिले में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    गुजरात के मेहसाणा जिले में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

    डिजिटल डेस्क, मेहसाणा। Mehsana Road Accident: गुजरात के मेहसाणा जिले में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना गोठड़ा गांव के पास दूध के टैंकर और रिक्शा के बीच भीषण टक्कर होने से हुई।

    कैसे हुई दुर्घटना?

    मिली जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से बनासकांठा जिले के दांता तालुका के कातिवास गांव के रहने वाले 22 वर्षीय धनजीभाई गमर अपने रिक्शे में परिवार के सदस्यों के साथ दिवाली की खरीदारी के लिए सतलासाना ले गए। यहां से वे शनिवार दोपहर अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जब रिक्शा सतलासाना गोठड़ा के पास पुल पार कर रहा था, तभी सामने आ रहे दूध के टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिक्शा पलटने से मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत

    यह हादसा इतना भयानक था कि रिक्शा पलट गया, जिससे धनजीभाई की  मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया

    यह भी पढ़ें: बनासकांठा में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, फ्लैट में लूटपाट करके राजस्थान भाग रहे थे सिक्योरिटी गार्ड; गिरफ्तार

    इलाज के दौरान तीन लोगों ने तोड़ा दम

    सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान 40 वर्षीय ठाकोर सीताबेन और 18 वर्षीय मनुभाई गमार की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां देर रात इलाज के दौरान रायसाभाई गमार की मौत हो गई। इस तरह हादसे में चार लोगों की जान चली गई।

    यह भी पढ़ें: Gujarat News: आम आदमी पार्टी के विधायक की पत्नी गिरफ्तार, अवैध रिवॉल्वर से फायरिंग करने का आरोप

    कातिवास गांव में छाया मातम

    चार लोगों की मौत से कातिवास गांव में मातम छा गया। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।