Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बनासकांठा में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, फ्लैट में लूटपाट करके राजस्थान भाग रहे थे सिक्योरिटी गार्ड; गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 09:50 PM (IST)

    गुजरात के बनासकांठा जिले में शुक्रवार (3 नवंबर) को एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पालनपुर में पांच सिक्योरिटी गार्ड ...और पढ़ें

    बनासकांठा में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, अहमदाबाद/पालनपुर। गुजरात के बनासकांठा जिले में शुक्रवार (3 नवंबर) को एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पालनपुर में पांच सिक्योरिटी गार्ड को सामूहिक दुष्कर्म और डकैती में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी आरोपी पड़ोसी राज्य राजस्थान भागने की कोशिश कर रहे थे तभी उनको गिरफ्तार कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक अमित वसावा ने कहा कि सभी आरोपियों पर नौकरानी का काम करने वाली 20 साल की युवती के साथ दुष्कर्म करने और अहमदाबाद के बोपोल इलाके में एक फ्लैट से नकदी, एटीएम कार्ड और एक गाड़ी लूटने का आरोप है।

    इमारत में केवल पांच से छह लोग रहते हैं- पुलिस

    उन्होंने बताया कि पांचों आरोपियों में से तीन पंजाब के मूल निवासी हैं और दो यूपी और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। सभी को बनासकांठा जिले में एक बस से पकड़ा गया है। वसावा ने कहा, "आरोपियों ने दिवाली की छुट्टियों के लिए घर जाने से पहले डकैती करने की योजना बनाई थी। वे एक फ्लैट में घुसे, जिसमें एक 40 वर्षीय महिला और उसकी 20 वर्षीय नौकरानी थी। यह इमारत नई है और वहां केवल पांच से छह लोग रहते हैं।"

    आरोपियों ने फ्लैट की सप्लाई बंद कर दी

    उन्होंने आगे बताया, "गुरुवार शाम को उन्होंने कई बार फ्लैट की सप्लाई बंद कर दी। ऐसा होने पर नौकरानी नीचे आ जाती थी। शुक्रवार को सुबह 2 बजे, वे नौकरानी का पीछा करते हुए फ्लैट तक गए और जबरदस्ती अंदर घुस गए। उन्होंने नौकरानी के साथ दुष्कर्म किया और 14,000 रुपये लूट लिए।"

    एटीएम से 40,000 रुपये निकाले

    पांचों आरोपियों ने जिस एटीएम को चुराया था उससे 40,000 रुपये निकाल लिए। इसके अलावा उन्होंने फ्लैट से एक लैपटॉप और एक चार पहिया वाहन भी चोरी किया और वहां से भाग गए।

    पांचवें आरोपी की भूमिका का पता लगाया जा रहा

    एसपी अमित वसावा ने बताया कि पांच में से तीन आरोपी फ्लैट के अंदर गए थे, एक बाहर खड़ा था, जबकि पांचवें की भूमिका का पता लगाया जा रहा है। वहीं, बनासकांठा जिले के एसपी अक्षय राज मकवाना ने कहा कि अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद जिले की पुलिस टीमें कार्रवाई में जुट गईं। रास्ते में बैरिकेड्स लगाकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी, लैपटॉप और एटीएम कार्ड बरामद कर लिया गया है।

    ये भी पढ़ें: Gujarat News: आम आदमी पार्टी के विधायक की पत्नी गिरफ्तार, अवैध रिवॉल्वर से फायरिंग करने का आरोप