Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gujarat News: आम आदमी पार्टी के विधायक की पत्नी गिरफ्तार, अवैध रिवॉल्वर से फायरिंग करने का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 05:37 PM (IST)

    गुजरात के आम आदमी पार्टी विधायक चैतर वसावा की पत्नी को शुक्रवार को नर्मदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नर्मदा डेडियापाडा पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी क ...और पढ़ें

    आप विधायक चैतर वसावा की पत्नी गिरफ्तार

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात के आम आदमी पार्टी विधायक चैतर वसावा की पत्नी को शुक्रवार को नर्मदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विधायक और उनकी पत्नी पर 30 अक्टूबर को बोगज गांव में वन कर्मियों को धमकी, पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने व अवैध रिवॉल्वर से फायरिंग करने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन कर्मियों को धमकाने का आरोप

    नर्मदा डेडियापाडा पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, विधायक चैतर वसावा, उनकी पत्नी शकुंतला एवं अन्य छह लोगों की वन कर्मियों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विधायक चैतर वसावा ने अपने अवैध रिवाल्वर से हवाई फायरिंग की तथा पुलिस के कामकाज में बाधा पहुंचाई। विधायक व उनकी पत्नी पर वन कर्मियों ने धमकाने व रुपये छीनने का आरोप लगाया है।

    यह भी पढ़ें: Gujarat News: छात्रा से दुष्कर्म मामले में जांच के लिए तथ्यान्वेषी समिति का पुनर्गठन, विश्वविद्यालय ने हाई कोर्ट को दी जानकारी

    पहले भी कई बार हुई गिरफ्तार

    मालूम हो कि शकुंतला जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। शकुंतला इससे पहले भी कई आंदोलन में शिरकत कर चुकी है और कई बार गिरफ्तार भी हुई हैं। नर्मदा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है। इस मामले में विधायक चैतर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

    यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Visit Somnath Mandir: 'सोमनाथ और राम मंदिर का एक ही इतिहास', कंगना रनौत ने ऐसा क्यों कहा