Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '3000 किलोमीटर चलने से सिर्फ दाढ़ी बढ़ती है बुद्धि नहीं' गुजरात के गृहमंत्री का राहुल गांधी पर तीखा हमला

    By Versha SinghEdited By: Versha Singh
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 10:57 AM (IST)

    कांग्रेस और भाजपा के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्विटर पर ट्वीट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि अगर आप 3000 किलोमीटर भी चल लें लेकिन सिर्फ आपकी दाढ़ी बढ़ेगी पर आपकी बुद्धि नहीं।

    Hero Image
    गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

    अहमदाबाद: गुजरात राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्विटर पर बिना राहुल गांधी का नाम लिए उन पर निशाना साधा है। वहीं, ट्विटर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर भड़ास निकाल रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघवी ने कसा राहुल गांधी पर तंज

    हर्ष संघवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, 'अगर आप 3,000 किलोमीटर भी चल लें, लेकिन सिर्फ आपकी दाढ़ी बढ़ेगी पर आपकी बुद्धि नहीं।' 

    इस ट्वीट को देखकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया है।

    कांग्रेस ने किया संघवी पर पलटवार

    वहीं, हर्ष संघवी के ट्वीट का जवाब देते हुए गुजरात यूथ कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। गुजरात यूथ कांग्रेस ने संघवी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी जी की दाढ़ी के बारे में बात करने वाले लोग पेपर ब्लास्ट घोटाले और भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधकर युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल रहे है।’

    जिग्नेश मेवाणी भी कूदे मैदान में

    इसके साथ ही अन्य कांग्रेस के लोगों ने भी हर्ष संघवी के ट्वीट का जवाब दिया है। वहीं, संघवी के ट्वीट के जवाब में वडगाम से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने हर्ष संघवी को टैग करते हुए लिखा, ‘अब एक बात पक्की हो गई है, भले ही आपने आठ किताबें पढ़ी हों और आपके पास रत्ती भर भी बुद्धि न हो, लेकिन आप भाजपा सरकार में गृह मंत्री बन सकते हैं।’

    यूजर भी कर रहे कमेंट

    बता दें कि गुजरात में चुनाव खत्म हो चुके हैं। लेकिन राजनीतिक नेता लगातार एक दूसरे पर भड़ास निकाल रहे हैं। जिग्नेश मेवाणी के ट्विटर हैंडल पर यूजर भी कमेंट कर रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि यहां ये लोग अपनी बुद्धि का प्रदर्शन हो रहा है।

    एक यूजर ने लिखा कि ट्विटर पर फालतू की बातें करने का समय है लेकिन हम जैसे युवाओं की परीक्षाएं छूटी और परीक्षाएं रद्द की गई ये किसी को नहीं दिख रहा है। वहीं, एक अन्य ने लिखा कि 10वीं पास लड़का ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़े-लिखे लड़के को ज्ञान दे रहा है।

    यह भी पढ़ें- Budget Session 2023 Live: अदाणी ग्रुप विवाद पर चर्चा की मांग कर रहा विपक्ष, सांसदों ने दिया नोटिस

    यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में पहना 56 हजार का मफलर? BJP ने ली चुटकी- टेस्ट अपना-अपना, मैसेज अपना-अपना