Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में पहना 56 हजार का मफलर? BJP ने ली चुटकी- टेस्ट अपना-अपना, मैसेज अपना-अपना

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 09:51 AM (IST)

    Budget Session 2023 संसद के बजट सत्र के दौरान बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मफलर भी चर्चा में रहा। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि खरगे ने 56 हजार रुपये का मफलर पहना था।

    Hero Image
    मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में पहना 56 हजार का मफलर?

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। संसद के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे भी चर्चा में रहे। धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान खरगे का मफलर काफी चर्चा में था। भाजपा नेताओं ने खरगे के मफलर को लेकर उनकी आलोचना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरगे ने संसद में पहना 56 हजार का मफलर?

    भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया है कि खरगे ने जो मफलर पहना था उसकी कीमत 56 हजार रुपये है। उन्होंने मफलर की कीमत का एक स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किया है। पूनावाला ने पीएम मोदी की फोटो भी ट्वीट की है। इस फोटो में पीएम प्लास्टिक की रिसाइकल बोतलों से बनी जैकेट पहने दिख रहे हैं। पूनावाला ने लिखा, "टेस्ट अपना-अपना, मैसेज अपना-अपना।"

    खरगे के मफलर पर पीयूष गोयल की चुटकी

    दरअसल, खरगे ने अदाणी मुद्दे पर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्हें 'मौनी बाबा' तक कह डाला। इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी उनके कद के अनुरूप नहीं है। खरगे के आरोपों पर पीयूष गोयल भी हमलावर दिखे। पीयूष गोयल ने खरगे से कहा कि वह निराधार आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "आपके पहने हुए लुई विटॉन मफलर की जेपीसी जांच कराऊं?

    खरगे ने और क्या कहा?

    राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान खरगे और सभापति धनखड़ के बीच लंबी नोकझोंक हुई। खरगे ने कहा, "मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि आप इतने शांत क्यों हैं। आप हर दूसरे व्यक्ति को डराते हैं, आप उद्योगपतियों को क्यों नहीं डरा रहे हैं?" उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाले लोग, अगर पीएम ने उन पर नजर उठाई तो वे यह सोचकर बैठ जाएंगे कि मुझे इस बार टिकट नहीं मिलेगा, लेकिन आज उन्होंने चुप रहना चुना है। वह मौनी बाबा बन गए हैं।

    न खाऊंगा न खाने दूंगा जुमला था?

    खरगे ने आगे कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री ने कहा था, 'न खाऊंगा न खाने दूंगा।' क्या ये सिर्फ जुमला था। गौतम अदाणी का नाम लिए बगैर खरगे ने कहा कि मोदी के एक करीबी मित्र की संपत्ति सिर्फ ढाई साल में 13 गुनी हो गई है। निजी संपत्ति 2014 में 50 हजार करोड़ से 2019 में एक लाख करोड़ रुपये हो गई है। ऐसा क्या चमत्कार हुआ कि दो साल में 12 लाख करोड़ की संपत्ति हासिल कर ली गई।