Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat News: गुजराती जागरण के एक साल पूरे, CM पटेल समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 11:06 PM (IST)

    Gujarat News भारत का प्रमुख मीडिया समूह जागरण न्यू मीडिया ने 9 सितंबर 2022 को गुजरात में अपने डिजिटल संस्करण गुजराती जागरण की शुरुआत की। वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बधाई देते हुए कहा कि विश्व नेता और सफल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल क्रांति को प्रेरित किया है। डिजिटल इंडिया के उनके संकल्प को मीडिया जगत भी वेब पोर्टल मोबाइल ऐप आदि के माध्यम से साकार कर रहा है।

    Hero Image
    गुजराती जागरण ने सफलतापूर्वक पूरा किया एक साल पूरा, CM भूपेंद्र पटेल समेत इन लोगों ने दी बधाई

    अहमदाबाद, जेएनएन। भारत का प्रमुख मीडिया समूह जागरण न्यू मीडिया ने 9 सितंबर 2022 को गुजरात में अपने डिजिटल संस्करण गुजराती जागरण की शुरुआत की। जिसने अपनी समाधान पत्रकारिता व तथ्‍यपरक समाचारों के जरिए पाठकों के बीच कम समय में अलग पहचान बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफलता का एक वर्ष पूरा होने पर, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी दयानंद सरस्वती, गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल सहित गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी है और कामना की है कि गुजराती जागरण आने वाले समय में उत्तरोत्तर प्रगति करे और सटीक समाचारों के माध्यम से पाठकों का विश्वास बनाए रखे।

    सीएम भूपेंद्र पटेल ने दी बधाई

    मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बधाई देते हुए कहा कि विश्व नेता और सफल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल क्रांति को प्रेरित किया है। डिजिटल इंडिया के उनके संकल्प को मीडिया जगत भी वेब पोर्टल, मोबाइल ऐप आदि के माध्यम से साकार कर रहा है। जागरण मीडिया ग्रुप भी इसमें योगदान दे रहा है। नौ डिजिटल मंचों के माध्यम से समाचारों के साथ-साथ समाज जीवन की विभिन्न घटनाओं का प्रसार करता है।

    जागरण मीडिया ग्रुप, जो ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरह की पत्रकारिता में अग्रणी है, गुजरात में अपने सफल प्रवेश का एक वर्ष पूरा कर रहा है। जागरण का अर्थ है जागृति। मैं कामना करता हूं कि जागरण मीडिया आने वाले वर्षों में गुजरात के सामाजिक जीवन में पत्रकारिता का सबसे अच्छा उदाहरण बने।

    द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी दयानंद सरस्वती ने बधाई देते हुए कहा कि उत्तर भारत के प्रमुख समाचार समूह दैनिक जागरण की डिजिटल शाखा गुजराती जागरण एक वर्ष पूरा करने जा रहा है। यह खुशी की बात है। हम जानते हैं कि दैनिक जागरण एक निष्पक्ष मीडिया समूह है। मैं भगवान द्वारकाधीश से प्रार्थना करता हूं कि वे गुजरात क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन समृद्धि, सामाजिक और आर्थिक प्रगति लाएं।

    प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष ने दी बधाई

    गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने अपनी बधाई देते हुए कहा, "डिजिटल मीडिया गुजराती जागरण की एक साल की यात्रा का सफल एक वर्ष पूरा होने पर मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई। मैं चाहता हूं कि गुजराती जागरण सभी दिशाओं से समाचार लाए, बिना किसी डर या पक्षपात के सत्य को उजागर में सफल हो, उत्तरोत्तर प्रगति करे और एक वैश्विक मंच बने जिस पर आने वाले दिनों में लोगों को पूरा विश्वास हो।

    क्रिकेटर चेतन सकारिया ने दी बधाई

    राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. कुबेर डिंडोर, राज्य के जल आपूर्ति मंत्री कुंवरजीभाई बावलिया, राज्य के कृषि मंत्री राघवजीभाई पटेल, राज्य की महिला और बाल कल्याण मंत्री भानुबेन बाबरिया, राज्य सभा सांसद परिमल नाथवानी, सांसद रंजन भट्ट, गोकुलधाम नार के सुकदेव स्वामी और क्रिकेटर चेतन सकारिया ने गुजराती जागरण को सफलता का एक वर्ष पूरा करने पर बधाई दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner