Exclusive: ऐसे तैयार हुए द्वारकाधीश जी के आकर्षक पोशाक और सोने का हार, 30 कारीगरों को बनाने में लगे 2 महीने
आज पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। वहीं आज द्वारका में भगवान द्वारकाधीश को वृन्दावन और राजकोट में तैयार विशेष वाघा पहनाया जाएगा। इसके साथ ही द्वारकाधीशजी राजकोट में बना हार (हंसदी) भी पहनेंगे। इस खबर में जागरण आपको भगवान द्वारकाधीश के वाघा और हार (हंसदी) दोनों की विशेष निर्माण प्रक्रिया बताने जा रहा है।

किशन प्रजापति, द्वारका: देशभर में आज हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी मनाई जा रही है। वहीं, द्वारका में भगवान द्वारकाधीश को वृन्दावन और राजकोट में तैयार विशेष वाघा पहनाया जाएगा। इसके साथ ही द्वारकाधीशजी राजकोट में बना हार (हंसदी) भी पहनेंगे। जागरण आपको भगवान द्वारकाधीश के वाघा और हार (हंसदी) दोनों की विशेष निर्माण प्रक्रिया बताने जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।